Home » 13 भाषाओं में पहली बार NEET-UG का एक्जाम, 13 जुलाई से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन

13 भाषाओं में पहली बार NEET-UG का एक्जाम, 13 जुलाई से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन

by admin
NEET UG exam for the first time in 13 languages, registration started from July 13

देश में पहली बार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी (NEET -UG) की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 13 जुलाई की शाम 5:00 बजे से शुरू हो चुके हैं।अभ्यर्थियों को नीट की वेबसाइट http://ntaneet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।खास बात यह है कि NEET (UG) परीक्षा के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि मध्य पूर्व (Middle East) में और भारतीय छात्र समुदाय की सुविधा के मद्देनजर कुवैत में भी परीक्षा केंद्र खोला गया है। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने साझा की है।

इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट (UG) 2021 की परीक्षा पहली बार पंजाबी और मलयालम के साथ 13 भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। अब हिंदी, पंजाबी, असमिया, बंगाली, उड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी भाषाओं में छात्र इस एक्जाम को दे सकेंगे। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी के नजरिए के अनुसार यह तय किया गया है। चिकित्सक बनने के लिए प्रयासरत छात्र रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर लॉग इन कर नीट 2021 के एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते हैं। बता दें आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त तय है। वहीं, 8 अगस्त से 12 अगस्त तक उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में संशोधन करने की अनुमति होगी। दरअसल यह आवेदन प्रपत्रों को जांचने और संशोधित करने का एकमात्र अवसर है।

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की स्नातकोत्तर (PFG) परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित होगी।वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को इस बात का ऐलान किया है कि नीट स्नातकोत्तर परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को कराने का फैसला किया गया है।साथ ही युवा चिकित्सक अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं भी दीं। गौरतलब है कि 18 अप्रैल को प्रस्तावित NEET- PG परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब यह परीक्षा कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए 12 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएंगी।

Related Articles