Home » आगरा में लगभग 2 कुंतल गाँजा बरामद, पुलिस के उड़े होश

आगरा में लगभग 2 कुंतल गाँजा बरामद, पुलिस के उड़े होश

by admin

आगरा। गांजा तस्करों पर नकेल कसने में सिकंदरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिकंदरा पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की सप्लाई को लेकर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे करीब 1 कुंतल 90 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है। इतनी बड़ी गांजे की खेती मिलने से थाना सिकंदरा पुलिस के भी होश उड़े हुए है। सिकंदरा पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा सीओ हरी पर्वत गोपाल चौधरी ने प्रेसवार्ता के दौरान किया

प्रेस वार्ता के दौरान सीओ गोपाल चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सिकंदरा पुलिस को मुखबिर खास सूचना मिली थी कि अवैध रूप से आगरा शहर में गांजे को खपाये जाने के लिए ट्रक से आगरा लाया गया। मुखबिर खास से मिली सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने चेकिंग शुरू की और चेकिंग के दौरान ट्रक से अवैध रूप से गांजा बरामद हुआ। इस ट्रक में अवैध रूप से गांजे के 52 बंडलों को छिपा कर रखा हुआ था। भारी मात्रा में गांजा बरामद होने से पुलिस प्रशासन के भी होश उड़े हुए हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान सीओ गोपाल चौधरी ने बताया कि तस्करों से पूछताछ में पता चला है कि वह आंध्र प्रदेश से इस गांजे को लेकर आ रहे थे और आगरा में ही इस गांजे की डिलीवरी करनी थी। पकड़े गए तस्कर मानसिंह और उसके साथी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है तो इस ट्रक का मालिक फरार है जिसकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment