Home » राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस : पीएम मोदी के जन्मदिन पर पढ़े लिखे युवाओं ने तले पकौड़े, उठाई रोजगार की मांग

राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस : पीएम मोदी के जन्मदिन पर पढ़े लिखे युवाओं ने तले पकौड़े, उठाई रोजगार की मांग

by admin
National Unemployed Day: On PM Modi's birthday, educated youth made pakodas under them, raised the demand for employment

Agra. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को यूथ कांग्रेस आगरा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पढ़े-लिखे बेरोजगारों के साथ पकोड़े की दुकान लगाई और फिर अपनी डिग्रियों को गले में टांग कर पकौड़े तले और उन्हें बेचकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झूठे वादे नहीं बल्कि युवा शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग उठाई।

National Unemployed Day: On PM Modi's birthday, educated youth made pakodas under them, raised the demand for employment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा और जिला अध्यक्ष हेमंत चाहर के नेतृत्व में अछनेरा ब्लॉक के गांव साधन में मनाया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में युवा मौजूद रहे। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहे अनुसार पकोड़े दुकान लगाई और उस पर युवा शिक्षित बेरोजगार की पेंटेड लगाकर लोगों से पकोड़े खरीदने की अपील की।

National Unemployed Day: On PM Modi's birthday, educated youth made pakodas under them, raised the demand for employment

यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया यह सरकार ढाई करोड़ रोजगार हर वर्ष देने की गारंटी पर आई थी किंतु युवाओं के साथ छलावा के अलावा इस सरकार ने कुछ नहीं किया। आज करोड़ों की संख्या में युवा बेरोजगार है। ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट युवा सब्जी बेचने व बेलदारी जैसे काम करने के लिए मजबूर है। सरकार ने पूंजी पतियों के लिए तरह-तरह की स्कीम्स लांच कर रखी है लेकिन इस देश के युवा के लिए आज तक कुछ नहीं किया, लाखों भर्तियां रेलवे में खाली पड़ी हैं। उत्तर प्रदेश में हजारों की संख्या में शिक्षकों के पद रिक्त हैं लेकिन दिखावे के लिए कागजों में सब कुछ हो रहा है और जमीनी हकीकत उससे विपरीत है। कोरोना का हाल में भी इस सरकार का बेपरवाह चेहरा सामने आया था। आज युवा कांग्रेस ने ग्रेजुएट युवाओं ने डिग्री गले में लटका कर पकौड़े तल कर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द ही अपने किए हुए वादों को पूरा नहीं किया तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य जिला अध्यक्ष हेमंत चाहर, प्रदेश कोऑर्डिनेटर दीपक दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र जादौन, लोकेश यादव, लालू यादव, नरेश सिकरवार, धर्मेंद्र परमार, अखिलेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles