Home » राष्ट्रीय प्लैटिनम जुबली समारोह के प्रतिभागियों को किया गया पुरष्कृत

राष्ट्रीय प्लैटिनम जुबली समारोह के प्रतिभागियों को किया गया पुरष्कृत

by pawan sharma

आगरा। शहीद स्मारक के ठाकुर राम सिंह वाचनालय में इप्टा राष्ट्रीय प्लैटिनम जुबली समारोह को समर्पित एक आयोजन दिलीप रघुवंशी के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पटना में आयोजित प्लैटिनम की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इप्टा के कलाकारों द्वारा लोकगीत नाट्य अंश व कहानी प्रस्तुत किए गए।सर्वप्रथम समूह गीत देश हमारा धरती अपनी जागो रे जागो रे व चोरन थे सराटे प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में राजेंद्र रघुवंशी लिखित नाट्य ‘मेरौ कब होगौ राज स्वराज’ का इप्टा के कलाकारों ने मंचन किया।कार्यक्रम के अंत में अनुराग शुक्ला (पूर्व विधायक) ने पटना में आयोजित राष्ट्रीय प्लैटिनम समारोह के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन दिलीप रघुवंशी ने किया।

मुख्य वक्ताओं में डॉ आर सी शर्मा, राजवीर सिंह राठौर, डॉ उपेंद्र चौहान, रमेश मिश्रा, ओम शर्मा, डॉ ज्योत्स्ना, रघुवंशी रघुवंशी, शशि तिवारी, डॉ मनु कांत शास्त्री आदि मौजूद रहे।कलाकारों में मुक्ति किंकर, असलम खान, योगेश सिकरवार, पुनीत कुमार, मिथुन चौहान, कमल गोस्वामी अलसबा व विशाल कुमार थे। संगीत परमानंद शर्मा, भगवान स्वरूप योगेंद्र का रहा एवं धन्यवाद ज्ञापन शकील चौहान ने दिया।

Related Articles

Leave a Comment