Home » दीपयज्ञ के साथ आरंभ हुई नेशनल पेनमैन चैंपियनशिप प्रतियोगिता, रंगोली के रंगों ने मोहा मन

दीपयज्ञ के साथ आरंभ हुई नेशनल पेनमैन चैंपियनशिप प्रतियोगिता, रंगोली के रंगों ने मोहा मन

by admin
  • स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया दीप यज्ञ
  • गायत्री शक्तिपीठ द्वारा दीप यज्ञ में पूर्ण कराई गईं मानसिक आहुतियां
  • पांच स्कूलों में होगा प्रतियोगिताओं का आयोजन, चार से 60 वर्ष तक है आयु सीमा
  • रंगोली-अल्पना, हिंदी-अंग्रेजी हस्तलेखन, चित्रकला की होंगी प्रतियोगिताएं

आगरा। मौसम की शीतलता को उस वक्त विराम लग गया जब एक साथ 501 दीपों से मानसिक आहुतियां दी गईं। सम्पूर्ण प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में दीपों का प्रकाश और रंगोली के रंगों की उमंग बिखरी हुई दिख रही थी। अवसर था स्वास्तिक वैलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित नेशनल पेनमैन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के शुभारंभ पर दीप यज्ञ का।

रविवार को आयोजित दीप यज्ञ का शुभारंभ गायत्री शक्तिपीठ, बालाजी नगर से आए पांच सदस्यीय दल ने कैलाश नाथ एवं मीना देवी के मार्गदर्शन में किया गया। वेद माता गायत्री के महामंत्र पर उपस्थित जन समूह ने मानसिक आहुतियां 501 दीपों के समक्ष दीं। वहीं दूसरी ओर रंगोली-अल्पना प्रतियोगिता में 6 से लेकर 60 वर्ष तक के प्रतिभागी रंगों से धरा को सजा रहे थे।

प्रतियोगिता संयोजिका रुचि सिंघल और आकृति ने बताया कि रंगोली-अल्पना प्रतियोगिता में 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अधिकांश ने श्रीराम मंदिर, राम दरबार की झांकी, श्रीनाथ जी, पुष्प आदि की आकृतियां बनाईं। इसके बाद महाबल योग एवं थैरेपी सेंटर द्वारा दीप योगा की प्रस्तुति दी गयी, जिसे देख हर कोई हतप्रभ रह गया। अंशिका मित्तल द्वारा श्रीराम स्तुति पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

संस्था की अध्यक्ष विनीता मित्तल ने बताया कि विगत पांच वर्षों से स्वास्तिक हैंडराइटिंग रिसर्च सेंटर द्वारा राष्ट्रीय स्तर की हस्तलेखन प्रतियोगिता नेशनल पेनमैन चौंपियन आनलाइन किया जा रहा है, जिसमें देशभर के शहरों से प्रतिभागी भाग लेते हैं। इस वर्ष पहली बार प्रतियोगिता आफ लाइन रखी गयी है।

स्वास्तिक हैंडराइटिंग रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर शिशिर मित्तल ने बताया कि आगरा में पांच स्कूल प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, श्रीराम सेंटेनियन स्कूल, सीएफ सेंट एंड्रृज स्कूल बल्केश्वर, सनफ्लोवर पब्लिक स्कूल दयालबाग और सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सुभाष पार्क पर रंगोली-अल्पना, अंग्रेजी और हिंदी हस्तलेखन, क्रिएटिव निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता में 04 से 60 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। सभी मेजबान स्कूल के प्रबंधक डॉ सुशील गुप्ता, सुबोध गुप्ता, सत्यवती गुप्ता, प्रांजल शर्मा, डॉ गिरधर शर्मा, शुभि दयाल, अनिमेष दयाल, निधि तिवारी और दिनेश पचौरी का सम्मान किया गया।

प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका आदर्श नंदन गुप्त, श्रुति सिन्हा, अशोक बत्रा, रुपाली खन्ना, मनोज कुमार, कुमार ललित, आभा गुप्ता, मृदुल जुनेजा, दीप्ति जादौन, नरेंद्र सोलंकी, सोनिया खुराना निभा रहे हैं।

दीप यज्ञ में शीला बहल, सीमा पचौरी, प्रांकुर जैन, रितु गोयल, बब्बल परमार, यशपाल चौहान, सीमा चौहान, जगमोहन, चंद्रशेखर, अतुल गुप्ता, कनिका माथुर, आलिंद, अनुज आदि ने आहुतियां दीं। संचालन श्रुति दास ने किया।

व्यवस्थाएं शिशिर मित्तल, प्रेरणा सिंह, आशीष सिंघल, सविता मित्तल, रुचि सिंघल, आकृति, अंजली अग्रवाल, शिखा गौतम, पूजा गुप्ता, गीता सैनी, ज्योतिषा मित्तल, मधुलिका, निधि, काजल वासुदेव, पूजा सुदान, किरन लालवानी, पर्ल लालवानी, पल्लवी, मोनिका आदि ने संभालीं।

Related Articles

Leave a Comment