Agra. मोहब्बत की निशानी ताजमहल में एक बार फिर नमाज़ पढ़े जाने के मामला सुर्खियों में आ गया है। ताज महल के अंदर गार्डन में एक मुस्लिम पुरुष और महिला का नमाज पढ़ने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो बीते रविवार का बताया जा रहा है। वीडियो 19 सेकंड का है।
मुस्लिम युवक और युवती की नमाज पढ़ने के दौरान किसी ने इस वीडियो को बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद एएसआई और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस वायरल वीडियो की पुरातत्व विभाग ने जांच शुरू करा दी है जिससे नमाज पढ़ने वाले युवक और युवती का पता लग सके।
आपको बता दें कि ताजमहल के अंदर किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि पर रोक है। शुक्रवार को ताजमहल के अंदर स्थित शाही मस्जिद में सिर्फ स्थानीय निवासी नमाज़ अता कर सकते हैं। इसके अलावा रमजान के माह में और ईद व बकरीद पर सुबह नमाज़ अता कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य दिनों में ताजमहल के अंदर नमाज पढ़ना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
रविवार को ताजमहल के अंदर गार्डन में एक महिला और पुरुष का वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुरुष मुस्लिम टोपी लगाकर नमाज़ पढ़ता दिखाई दे रहा है। महिला बगल में बैठी हुई है। वीडियो सामने आने के बाद पुरातत्व विभाग और सीआईएसएफ में खलबली मची हुई है। पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल ने वीडियो की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
ताजमहल में बिना अनुमति प्रतिबंधित स्थान पर नमाज अता करने के मामले में हिंदूवादियों में जबरदस्त आक्रोश है। हिंदूवादी नेताओं कहना है कि हिंदू ताजमहल को तेजो महालय मानकर पूजा करें तो उस पर रोक लगा दी जाती है जबकि विशेष समुदाय के लोग कभी भी आकर इस में नमाज अदा करके चले जाते हैं। अगर विशेष समुदाय द्वारा इस तरह की गतिविधियों को बंद नहीं कराया गया तो फिर हिंदूवादी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
हाल ही में ताजमहल पर हैदराबाद के 4 पर्यटकों द्वारा नमाज़ पढ़ी गई थी और CISF ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हे पकड़ कर ताजगंज पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने उनका चालान किया था। इसके बाद अगस्त माह में यहां नमाज पढ़ते हुए लोगों का फोटो वायरल हुआ था।
मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6