Home » नाक पर रुमाल रखे अधिकारी ने किया निरीक्षण तो भड़की पब्लिक

नाक पर रुमाल रखे अधिकारी ने किया निरीक्षण तो भड़की पब्लिक

by pawan sharma

आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र के बुद्धा का नगला में हो रहे जलभराव की समस्या पर क्षेत्रीय लोगों का आक्रोश फूट गया। क्षेत्रीय लोगों ने जाम लागकर प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय विधायक हेमलता दिवाकर भी मौके पर पहुँच गयी लेकिन फिर भी मामला शांत नही हुआ तो क्षेत्रीय विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार मंतन्ड को मौके पर बुला लिया। मुख्य विकास अधिकारी जैसे ही जलभराव स्थल पहुँचे तो बदबू के कारण मुख्य विकास अधिकारी ने मुँह पर रुमाल रख लिया और क्षेत्रीय लोगों और क्षेत्रीय विधायक के साथ मुँह पर रुमाल रखकर ही भ्रमण करते रहे।

लोगों से वार्ता करने के दौरान भी मुँह पर रुमाल रख लिया जिसे देखकर लोग भड़क गए। लोगों ने कहा कि अभी तक तो एसी में ही बैठकर कागजो पर सारा समाधान हो जाता है। आज पता लग रहा है सीडीओ साहब कितनी बदबू के बीच लोग नारकीय जीवन जी रहे है।

आपको बताते चले कि धनौली के बुद्धा के नगला में वर्षो से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण पूरे क्षेत्र का गंदा पानी रोड पर ही जमा हो जाता है। बरसात में यह स्थिति और भी खराब हो जाती है। बरसात के कारण नालियों का गंदा पानी घरों में घुस जाता है जिसे बाहर निकालने में ही लोग लगे रहते है अब बरसात का मौसम आने वाला है तो लोगों ने एक बार फिर इस क्षेत्र में जल निकासी की मांग की है इसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया।

इस निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक हेमलता दिवाकर और मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार ने नालों पर अतिक्रमण भी देखा जिसे तुरंत हटवाए जाने के निर्देश दिए है। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि इस क्षेत्र में जल निकासी न होने से भीषण जल भराव हो जाता है। लोग मोटर पम्प लगाकर गंदे पानी को दूसरी ओर निकालते है। करीब 10 सालों से यही समस्या बनी हुई है।

क्षेत्रीय विधायक का कहना है कि क्षेत्र में गंभीर समस्या है जलनिकासी के लिए व्यवस्था किबज रही है एक तरफ नाले का निर्माण हुआ है अब इस ओर भी कराया जाएगा। इसके लिए पैसा स्वीकृत कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment