Home » म्यांमार राष्ट्रपति ने पत्नी संग देखा ताज़महल, मोहब्बत-ए-ताज़ शो भी देखा

म्यांमार राष्ट्रपति ने पत्नी संग देखा ताज़महल, मोहब्बत-ए-ताज़ शो भी देखा

by admin
All monuments including Taj Mahal will remain closed till May 31, orders issued

आगरा। शनिवार को म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति विन मियां अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुँचे। खेरिया एयरपोर्ट पर मंत्री नीलकंठ तिवारी ने उनकी अगुवाई की। आगरा एयरपोर्ट से म्‍यांमार राष्‍ट्रपति सीधे ताजमहल पहुँचे। म्‍यांमार राष्‍ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन ने सारे इंतजाम कर रखे थे तो वहीं उनके आगमन को लेकर 12 से 2 बजे तक ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।

म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति जैसे ही ताजमहल पहुँचे तो मोहब्बत की संगम मरमरी इमारत को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। म्यामांर संघीय गणराज्य के राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी के साथ ताजमहल को करीबी से देखा और ताज को देखकर दोनों बेहद खुश दिखाई दिए। मोहब्बत की निशानी का दीदार करते हुए उन्होंने ताज के इतिहास की जानकारी ली। ताजमहल की नक्कासी और चित्रकारी को देखकर म्यामांर की प्रथम महिला ने ताजमहल को अद्भुत बताया। दोनों ने ताजमहल में लगभग 1 घंटा बिताया और इस दौरान इन पलों को यादगार बनाने के लिए फोटो भी खिंचवाए। ताजमहल भ्रमण के बाद दोनों ने विजिटर बुक में ताजमहल भ्रमण को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए और उसमें लिखा कि ‘यूनेस्को में शामिल व दुनिया के सातवें अजूबे को हम हमेशा याद रखेंगे।’

इसके बाद म्यांमार के राष्ट्रपति का काफिला कलाकृति के लिए रवाना हुआ। कलाकृति में म्यांमार के राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी के साथ मोहब्बत ए ताज शो को देखा। ताज शो को देख कर वे शहंशाह शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी को नजदीक से जान कर बेहत रोमांचित नज़र आये। ताज शो देखने के बाद उनका काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया जहां से वे वापस अपने देश की ओर रवाना हो गए।

Related Articles