राज्यसभा में हंगामे के बीच आखिरकार तीन तलाक का बिल पास हो जाने के बाद से मुस्लिम महिलाओं की खुशी का ठिकाना नही है। मुस्लिम महिलाएं इस दिन को एतिहासिक बताते हुए जीत का जश्न मना रही है। आगरा शहर में भी मुस्लिम बहुलाये क्षेत्रो में तीन तलाक बिल पास होने की खुशी महिलाओ के चेहरों पर साफ देखने को मिली। इतना ही नही लोहामंडी क्षेत्रों में तो जमकर आतिशबाजी की गई और एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए मुस्लिम महिलाओं ने अब सम्मान से जीने का रास्ता मिलने की बात कहने लगी।
तीन तलाक के बिल पास होने की खुशी और जश्न में शामिल हुई मुस्लिम महिलाओं का कहना था कि आजादी के जश्न को भले ही कुछ दिन शेष हो लेकिन सरकार ने तीन तलाक जैसी कुप्रथा से आजादी दिला दी। इस बार के आजादी के जश्न के साथ इस जश्न को भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। तीन तलाक बिल के पास होने पर सरकार और उन लोगों को बधाई है जो इसकी लड़ाई वर्षो से लड़ रही थे।
तीन तलाक बिल पास होने के बाद लोहामंडी चौराहे पर भारी संख्या में मुस्लिम पुरूष और औरतें एकत्रित हुई। चौराहे पर पहुँचकर सभी ने पहले आतिशबाजी की और फिर एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस जश्न में राहगीर भी शामिल हुए जिन्होंने इस प्रथा पर कानून बनने पर हर्ष जताया।
नाहिदा जाफरी ने बताया कि यह फैसला मुस्लिम महिलाओं के हक में है। अब मुस्लिम महिलाओं के पति छोटी छोटी बातो पर तीन तलाक कहने से पहले दस बार सोचेंगे। वही शबनम का कहना था कि इस कानून ने मुस्लिम महिलाओं की आवाज और उन्हें खुद मजबूत किया है।
मुस्लिम महिला अधिवक्ताओं ने भी इस कदम की सराहना की है। उनका कहना है कि इस बिल को पास करके सरकार ने उन महिलाओं को सम्मान दिया है जो वर्षो से इस दंश को झेल रही है। अब तीन तलाक पर कानून बनने से तीन तलाक के मामलों के कमी आएगी।