Home » गंगा दशहरा पर दान पुण्य के साथ हुआ संगीतमय सुंदरकांड पाठ

गंगा दशहरा पर दान पुण्य के साथ हुआ संगीतमय सुंदरकांड पाठ

by pawan sharma

आगरा। पावन गंगा दशहरा के अवसर पर पंचवटी ताजनगरी में खुशी के साथ बाबा वीर बजरंगी के दरबार में दान पुण्य कर सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया। जहाँ पर सभी भक्तों नें परिवार सहित प्रभु की भक्ति में लीन होकर बाबा के दरबार में झूमते नाचते अपनी उपस्थिति दी।

बालाजी भक्त मंडल द्वारा भक्ति भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। जरा देर ठहरो राम अभी मन भरा नहीं है,,,राम जी से राम राम कहियो जी हनुमान,,, जैसे भजनों आदि के साथ हनुमान चालीसा एवं बाबा की विशाल आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्र व्यवस्था में पवन गुप्ता, राम कैलाश, सुशीला गुप्ता, सचिन, जे पी शर्मा, वंदना, रूबी छवि, एकता, रोहित, लक्की, गोतम, सर्जन, शुभ आदि पंचवटी परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment