Home » ताज के गेट पर हत्या, जानिए क्यों और किसने की

ताज के गेट पर हत्या, जानिए क्यों और किसने की

by pawan sharma

आगरा। ताजमहल पश्चिमी गेट पर उस समय सनसनी फैल गई।जब दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई। मामला दो युवकों के बीच वाद विवाद और मारपीट का है।

बताया जाता है कि ताजगंज थाना क्षेत्र के ताज पश्चिमी गेट पर भारत मार्बल और पॉपुलर मार्ट से दो दुकानें स्थित हैं। ताजमहल घूमने आने वाले पर्यटकों को शॉपिंग कराने के लिए इन दुकानों पर काम करने वाले युवक दुकान के बाहर खड़े होकर आवाज़ लगाते हैं और उन्हें पकड़ने का प्रयास करते हैं।जिसके चलते कई बार दुकान पर काम करने वाले युवकों के बीच मारपीट तक की नौबत आ जाती है।

मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ भारत मार्बल और पॉपुलर मार्ट पर काम करने वाले युवक आपस में ग्राहक के चक्कर में भिड़ गए।

दोनों युवकों में जमकर मारपीट हुई गंभीर अवस्था में शाहिद अली को अस्पताल ले जाया जाता। तब तक रास्ते में शाहिद ने दम तोड़ दिया।

ताजमहल के पश्चिमी गेट पर हत्या की इस घटना से पुलिस महकमे की ताजगंज पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठता है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोज होती है और पुलिस कार्यवाही क्यों नही करती।

शाहिद की हत्या के मामले में पड़ोसी युवको पर आरोप है तो वहीँ साँप निकल जाने के बाद पुलिस अब लकीर पीट रही है।

Related Articles

Leave a Comment