Home » मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में मूवी का आनंद उठाने के लिए हो जाएं तैयार

मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में मूवी का आनंद उठाने के लिए हो जाएं तैयार

by admin
Multiplex and cinema halls changed central government restrictions

बुधवार को केंद्र सरकार ने फरवरी महीने के लिए अपनी अनलॉक गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इस जारी की नई गाइडलाइंस में सिनेमा हॉल्स को पहले के मुकाबले और अधिक ढील दे दी गई है।

दरअसल 27 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि अब सिनेमाघरों में 50 फीसदी से ज्यादा क्षमता में दर्शक एक साथ फिल्म का आनंद उठा सकेंगे। यानी अब मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में दर्शक 50 फीसदी तक ही सीमित नहीं रहेंगे। बल्कि मल्टीप्लेक्स ऑनर्स एक साथ 50 फीसदी से ज्यादा दर्शकों को मल्टीप्लेक्स में एंट्री दे सकेंगे। फिलहाल अभी केंद्र सरकार की ओर से दर्शकों की लिमिट तय नहीं की गई है लेकिन यह तय की गई लिमिट जल्द ही साझा की जाएगी।हालांकि अभी ये नई लिमिट कितनी है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। 

एएनआई से मिली रिपोर्ट के मुताबिक इस जानकारी को साझा किया गया है जिसमें यह बात कही जा रही है कि केंद्र सरकार अब निर्णय ले चुकी है कि सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में सिर्फ 50 फीसदी दर्शक ही नहीं बल्कि इससे ज्यादा दर्शक मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल में एक साथ बैठकर मूवी का लुत्फ़ उठा सकेंगे।

Related Articles