आगरा। फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर का स्वास्थ्य खराब हो गया है और वे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। उन्होंने रविवार को अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन अस्वस्थ महसूस करने के कारण डॉक्टर की सलाह पर वे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। सांसद चाहर ने यह जानकारी अपने फेसबुक एकाउंट के माध्यम से दी है।
सांसद राजकुमार चाहर ने लिखा है कि ‘मैं 9 दिन से काफी अस्वस्थ महसूस कर रहा था, कोरोना टेस्ट रविवार को करवाया नेगेटिव रिपोर्ट आया है, फिर भी अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं तो आज डॉक्टर के सलाह पर मैं दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हुआ हूं।’
सांसद चाहर ने लोगों से अपील करते हुए लिखा है कि आप लोग अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें, सावधानी बरतते हुए सतर्क रहें, आप लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि वह जल्दी ठीक होकर एक बार फिर लोगों की सेवा में जुट जाएं।