आगरा। हर माँ बाप का सपना होता है कि उसकी बेटी की डोली उसके घर से उठे। उसके सपनो का राजकुमार उसे ब्यास कर अपने साथ ले जाये। लेकिन एक बेटी के लिए हर माँ के द्वारा देखे जाने वाले इस सपने को एक माँ ने ही चकनाचूर कर दिया है। एक माँ ने अपनी बेटी की शादी से पहले ही शादी की खुशियों को छीन लिया है। जिससे इस बेटी की शादी पर ही संकट आ गया है।
मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के बल्केश्वर लाल मस्जिद का है। इस क्षेत्र में एक विधवा माँ अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज के रूप में रखा हुआ सारा पैसा लेकर प्रेमी संग फरार हो गई है। शादी की पूरी तैयारी होने के बाद अचानक माँ का यह कदम पूरे परिवार की परेशानी का सबब बन गया है। परिवार के सामने बेटी की शादी का संकट आ खड़ा हुआ है। पीड़िता ने इस संबंध में एसएसपी को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है।
बल्केश्वर लाल मस्जिद की रहने वाली रानी के पिता की 9 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। पिता की मृत्यु के बाद उसकी विधवा मां से मिलने पिता का दोस्त मुकेश आया करता था। कुछ दिनों बाद मुकेश के साथ उसका एक दोस्त सोनू सागर भी आने लगा। इस दौरान सोनू और रानी की मां के अवैध संबंध हो गए। रानी ने बताया कि वो और उसका भाई मेहनत मजदूरी करते हैं और जैसे तैसे ढाई लाख रुपये और कुछ गहने तय शादी के लिए इकट्ठा किये थे। उसकी शादी तय होने के बाद शादी के कार्ड तक बंट चुके हैं और आने वाली 22 तारीख को उसकी शादी होनी है। इसी बीच अचानक उसकी मां उसकी शादी के लिए घर मे रखा ढाई लाख रुपया और गहने लेकर प्रेमी संग फरार हो गई है। रानी का आरोप है कि उंसकी मां को बहला फुसला कर ले जाया गया है।
रानी ने इसके लिए मुकेश, उसकी बहन और प्रेमी सोनू सागर को जिम्मेदार ठहराया है। पीड़िता की तहरीर पर एसएसपी अमित पाठक ने थाना न्यू आगरा को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के आदेश जारी किए है। वहीं मां द्वारा शादी का पैसा और गहने लेकर फरार होने से रानी की शादी में संकट आ खड़ा हुआ है। मां के भागने के बाद से पूरा परिवार परेशान है।