Home » मकान बिक्री में रोड़ा अटका रही थी सास, हत्यारे की खोज में जुटी पुलिस

मकान बिक्री में रोड़ा अटका रही थी सास, हत्यारे की खोज में जुटी पुलिस

by admin

आगरा। घरेलू विवाद में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में दर्ज मुकदमे मे पुत्रवधू मंजू देवी समेत प्रदीप शर्मा समेत दो अन्य लोगों से दिनभर पुलिस पूछताछ चलती रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना आया है।

कस्बा के मुहल्ला नयापुरा में बुधवार सुबह बुजुर्ग महिला रामकली उम्र 68 वर्ष का शव घर के आंगन मे चारपाई पर पडा मिला। मृतका के पति सियाराम की तहरीर पर पुत्रवधू मंजूदेवी, प्रदीप शर्मा के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। हत्या का कारण पैतृक मकान को बेचने के लिये चल रहा घरेलू विवाद सामने आया है।

पुलिस ने मंजूदेवी व प्रदीप शर्मा को पूछताछ के लिये थाने बुला लिया।रातभर पूछताछ के बाद गुरूवार को दिनभर पूछताछ चलती रही। पुलिस घटना के खुलासे पर चुप्पी साधे हुऐ है लेकिन सूत्रों की माने तो दो अन्य एक लोग को भी पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है जिसमें पुत्रवधू के अलावा किसी अन्य परिवार के ही सदस्य का हाथ बताया जा रहा है।

गुरुवार को एस पी पूर्वी सोमेंद्र मीणा पिनाहट इसी मामले की जांच करने पिनाहट थाने पहुंचे। पुलिस किसी भी खुलासे पर अबी चुप्पी साधे है। थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप सिह चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मृत्यु का कारण दम घुटना आया है। घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Comment