- वाटरवर्क्स स्थित अग्रवन में लगा था स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर
- 14 डॉक्टर्स की टीम ने दिया चिकित्सकीय परामर्श, बधिरों को विशेष इलाज
- निःशुल्क दवा संग दी गयी आवश्यक जांचों की भी सुविधा, विकलांगों को कृत्रिम अंग वितरित
- रक्तदान करने वालों का किया फोटोफ्रेम एवं उपहार प्रदान कर सम्मान
आगरा। देशभक्ति तभी सार्थक होती है जब जनसेवा का भी भाव उसमें समाहित हो। इसी भाव को लेकर श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल सेवा और भक्ति के पथ पर अग्रसित है। इन शब्दों के साथ अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। शनिवार को वाटरवर्क्स स्थित अग्रवन (प्रथम तल) पर शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर लगाया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्र राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल, नेशनल चैंबर के नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, मंदिर ट्रस्टी राम मोहन कपूर एवं सतीश कपूर ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल ने कहा कि 23 मार्च 1931 को ही भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। संस्था द्वारा देश के वीर सपूतों की स्मृति में ये आयोजन हर वर्ष किया जाता है।
मंदिर ट्रस्टी राम मोहन कपूर ने बताया कि रक्तदान शिविर में 200 यूनिट से अधिक रक्तदान हुआ।
हड्डी रोग, न्यूरोलॉजिस्ट, किडनी, मेडिसिन, स्त्री रोग, दंत राेग, नाक− कान− गला, नेत्र रोग, शिशु एवं बाल रोग, फिजियोथैरेपी के परामर्श की सुविधा 1500 मरीजों को दी गयी। निःशुल्क दवा वितरण के साथ उंचा सुनने वाले (बधिर) रोगियों के लिए चिकित्सकीय परामर्श की विशेष सुविधा दी गयी और विकलांगों को कृत्रिम अंग वितरित किये गए।
अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा हर तीन माह में मोतियाबिंद के निःशुल्क छह आपरेशन श्रीक्षेत्र बजाजा कमेटी के अस्पताल में कराए जाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ किये गए।
महामंत्री अशाेक सिंघल ने जानकारी दी कि रक्तदाताओं को शिविर में फोटोफ्रेम के साथ उपहार देकर सम्मानित किया गया।
मंदिर ट्रस्टी सतीश गोपाल कपूर ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संस्था द्वारा विगत कई वर्षाें से किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंदिर परिसर में भी माह के दूसरे शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है और निःशुल्क परामर्श के साथ दवा का वितरण भी किया जाता है।
इन चिकित्सकों ने दीं सेवाएं
शिविर में डॉ रीतेश गर्ग, डॉ मयंक बंसल, डॉ अमित नारायण गुप्ता, डॉ वीके अग्रवाल, डॉ विनीता निगम, डॉ सरोज सिंह, डॉ मोहित गुप्ता, डॉ श्रुति बांदिल, डॉ सोनाली सिंह बघेल, डॉ प्रतिभा बंसल, डॉ रविंद्र गुप्ता, डॉ अजय अरोड़ा, डॉ शिल्पी गुप्ता और डॉ स्वाति प्रकाश ने चिकित्सकीय सेवाएं दीं।
सेवा कार्य के बाद होली मिलन का आनंद
श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा दोपहर में सेवा कार्य के बाद सायंकाल उक्त स्थल पर ही होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। श्रीवृंदावन धाम के कलाकारों द्वारा फूलों की होली का आनंद सदस्यों ने परिवार सहित लिया। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे के चंदन, अबीर और गुलाल लगाकर फाग की शुभकामनाएं प्रदान कीं और ठंडाई संग सामूहिक भाेज का स्वाद लिया।
इन्होंने संभालीं व्यवस्थाएं
स्वास्थ्य शिविर एवं होली मिलन की व्यवस्थाएं मंदिर ट्रस्टी सतीश कपूर, राम कपूर, अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री अशोक सिंघल, कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, मनोज जैन, नीरज बांदिल, विशाल बिंदल, आदर्श नंदन गुप्त, अविनाश राणा, अनिल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, दिलीप बंसल, अमित, नीरज वर्मा, करतार सिंह शास्त्री, कौशल बंसल, मोेंटू अग्रवाल, विनोद राठाैडद्य, हेमंत मोहता, रवि खंडेलवाल, प्रदीप गोयल, रितु अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, श्रुति बंसल, अंशु, मोना, सपना, संगीता, रेशु, डिंपल आदि ने संभालीं।