Home » देश के अन्नदाता को बर्बादी व भुखमरी के कगार पर खड़ा कर दिया है मोदी-योगी सरकार ने:- प्रदीप माथुर

देश के अन्नदाता को बर्बादी व भुखमरी के कगार पर खड़ा कर दिया है मोदी-योगी सरकार ने:- प्रदीप माथुर

by admin

आगरा। किसान जन जागरण अभियान के तहत देश व प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर पूरे प्रदेश के मुख्यालय स्तर पर प्रेसवार्ता के माध्यम से मोदी और योगी सरकार पर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला। इस कड़ी में आगरा में भी होटल श्याम में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेसवार्ता को उ प्र कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर ने संबोधित किया। विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर ने हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी सरकारों ने अपने उद्योगपति मित्रों का 5.5 लाख करोड़ का तो कर्जा माफ कर दिया, लेकिन फसलों की बर्बादी के कारण भुखमरी के कगार पर खड़े किसानों के कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। मोदी सरकार को किसानों की समस्याओं से कोई भी लेना देना नहीं है।

प्रदीप माथुर ने अवारा पशुओं को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उनका कहना था कि बीजेपी के शासन में आवारा पशुओं का कहर सभी गाँव में व्याप्त है। रात्रि में किसान जाग जाग कर अपने खेतों व फसलों की रखवाली आवारा पशुओं से कर रहे हैं। इस समस्या को लेकर किसान कई बार स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार तक अपनी गुहार लगा चुका है लेकिन सरकार की तरह ही स्थानीय प्रशासन भी मोहन बना हुआ है और किसानों की अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे साफ है कि मोदी व योगी सरकार किसानों के प्रति कितनी संवेदनशील है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विधानमंडल नेता पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने यूरिया खाद के कट्टे का बजन घटाकर 45 किलो कर दिया है और दूसरी ओर उस कट्टे के दाम बढ़ा दिए हैं। बीजेपी शासन में डीजल के दाम आसमान को छू रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, पूरे देश में किसान आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं, लेकिन केंद्र की मोदी व योगी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश सचिव मुकेश धनगर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगरा से किसान भाइयों से कर्जा माफ – बिजली बिल हाफ, गांव गांव गौशाला दो, वरना रखवाली भत्ता दो, गन्ने का पूरा भुगतान हो,नया दाम 400 हो, गेंहू खरीद हाथों हाथ हो, प्रति कुंतल दाम रुपए 3200 हो, सूखा, ओला, बारिश की मार, तुरन्त मुआवजा दे सरकार आदि मांगों को लेकर संकल्प पत्र भरवाएगी और लगभग 3 करोड़ संकल्प पत्र भरवाकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकार को सौंपेगी। इसके साथ ही सभी जिला मुख्यालयों पर, तहसीलों पर, ब्लॉक पर अधिकारियों का व चुने हुए जन प्रतिनिधियों के पास जाकर उनके समक्ष किसानों की मांगों को पूरे जोर शोर से उठाएगी।

प्रेसवार्ता में प्रदेश सचिव अमित सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज दीक्षित, शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू, राम टंडन, शब्बीर अब्बास, अशोक पाण्डे, नंदलाल भारती, आई डी श्रीवास्तव, देवेन्द्र चंसोरिया, पारो शर्मा, गीता सिंह, रामदत्त दिवाकर, अदनान कुरैशी, बुरहान शमसी, अजहर वारसी, कृष्णा तिवारी, रीता सिंह, बीलाल अहमद, अशोक शर्मा, पीसीसी सदस्य मुन्ना लाल वर्मा, हबीब कुरैशी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेमेंद्र चाहर, सोनू चाहर, रजनीश मेहता, अनिल विद्धोलिया, याकूब शेख, तय्यब हुसैन आदि उपस्थित थे।

Related Articles