Home » पीड़ित परिवार से मिले एमएलसी दिलीप यादव, सरकार से की 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी दिलाने की मांग

पीड़ित परिवार से मिले एमएलसी दिलीप यादव, सरकार से की 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी दिलाने की मांग

by admin
MLC Dilip Yadav met the victim's family, demanded compensation of 50 lakhs from the government and government job

Agra. सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरुवार को मृतक अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मिलने उनके घर एमएलसी दिलीप यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात वार्ता की और पूरी घटना की जानकरी ली।

परिवार के सदस्यों ने बताई घटना

एमएलसी दिलीप यादव को मृतक के परिजनों ने पूरी घटना से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि किस तरह से अरुण को उठाया गया और फिर थाने ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस हिरासत में ही उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने बताया कि अरुण उन पुलिसकर्मियों के नाम न बता दे, जो इस पूरी घटना में शामिल थे इसीलिए उसकी हत्या कर दी गई और उसे हार्टअटैक का नाम दिया गया।

इंसाफ दिलाने के लिए सपा लड़ेगी लड़ाई

मृतक सफाई कर्मचारी अरुण की परिजनों से मिलने के बाद एमएलसी दिलीप यादव ने कहा कि अरुण समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता था और समाजवादी पार्टी उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव लड़ाई लड़ेगी। हम सरकार से अरुण के परिवार के लिए 50 लाख रुपये, सरकारी नौकरी एवं दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हैं।

पुलिस छुपा रही है सच

रिज़वान रईस उद्दीन कुरैशी ने कहा पुलिस अपने आप को बचाने के लिए सच छुपा रही है। हम मांग करते हैं जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए अन्यथा समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी। हम समाजवादी सरकार बनने पर इस परिवार को अपनी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का काम करेंगे और इस परिवार की हर संभव मदद करेंगे।

Related Articles