Home » डीएम के आगे गिड़गिड़ाने पर विधायक की पत्नी हुई भर्ती, अब हाल चाल लेने को लगा रहे गुहार

डीएम के आगे गिड़गिड़ाने पर विधायक की पत्नी हुई भर्ती, अब हाल चाल लेने को लगा रहे गुहार

by admin
MLA's wife recruited after pleading with DM, now pleading to get a move

Agra. आगरा प्रशासन कोविड-19 संक्रमितों के इलाज के लिए सभी व्यस्थाओं के दुरुस्त होने के लाख दावे करे लेकिन हकीकत क्या है यह किसी से छुपी नहीं है। यह व्यवस्था कितनी ठीक है इसकी पोल खुद सत्ता के एक विधायक ने खोल दी है। फ़िरोज़ाबाद विधायक को अपनी पत्नी के इलाज के लिए जिलाधिकारी के आगे दो बार गुहार लगाने पर भी इलाज के लिए घण्टों भटकना पड़ता है और भर्ती होने पर भोजन पानी तक नहीं मिल पाता है। विधायक जब चाह कर भी पत्नी का हाल चाल नहीं जान पाता है तो मजबूरन उसे वीडियो वायरल कर अफसरशाही को कोसते हुए आगरा की व्यवस्थाओं की सच्चाई उजागर करनी पड़ जाती है।

मामला आगरा के एसएन मेडिकल कालेज का है। फिरोजाबाद की जसराना विधानसभा से विधायक राम गोपाल लोधी और उनकी पत्नी संध्या लोधी कोविड पॉजिटिव हुए। फिरोजाबाद में इलाज के दौरान संध्या की तबियत बिगड़ने पर आगरा एसएन मेडिकल रेफर किया गया। शुक्रवार को पहले विधायक प्रतिनिधि संध्या लोधी को एसएन लेकर आये तो उन्हें कोविड वार्ड के बाहर से ही सिक्युरिटी गार्डों ने भगा दिया।

विधायक ने जिलाधिकारी आगरा को मामले से अवगत कराया तो जिलाधिकारी ने तत्काल व्यवस्था का आश्वाशन देकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए, पर उन्होंने जिलाधिकारी की भी नहीं सुनी और घण्टों विधायक की पत्नी भटकती रही। हालात बिगड़ने पर जब प्रतिनिधि ने विधायक को जानकारी दी तो विधायक ने दोबारा जिलाधिकारी प्रभु नारायण से पत्नी को भर्ती कर इलाज दिलवाने की गुहार लगाई। इस बार डीएम ने तेवर सख्त किये तो ढाई घंटे बाद विधायक पत्नी कोविड वार्ड में भर्ती तो हो गईं लेकिन बेड और अन्य व्यवस्थाएं नहीं मिली। सांस लेने पर तकलीफ के बाद जैसे तैसे उन्हें वेंटिलेटर और बेड मिल पाया। विधायक ने ढंग से राहत की सांस तक नहीं ली थी कि सुबह उन्हें पत्नी को दवा, भोजन पानी आदि न मिलने की जानकारी हुई। लाख प्रयासों के बाद संपर्क न होने पर उन्होंने वीडियो वायरल कर आगरा की चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोलते हुए वीडियो वायरल कर दिया।

वीडियो में उन्होंने सरकार की मेहनत को अफसरान द्वारा बदनाम करने का आरोप लगाया और कहा है कि जब भाजपा विधायक के साथ ऐसा हो रहा है तो आमजन के साथ क्या हो रहा होगा।

फिलहाल मामले में आला अधिकारी विधायक पत्नी को उचित इलाज मिलने की बात के आगे एक शब्द बोलने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे हैं। विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Related Articles