हाथरस। भाजपा की सरकार चाहे प्रदेश की हो या फिर केंद्र की। सरकार बनने के बाद दोनों का एक ही नारा है सबका साथ, सबका विकास। दोनों सरकारे इसी संकल्प को लेकर चल रही है लेकिन भाजपा के कुछ नेता अपने स्वार्थ के लिए इस संकल्प की धज्जियां उड़ा रहे है।
ऐसा ही कुछ मामला शुक्रवार को हाथरस शहर में देखने को मिला। हाथरस जिले के विकास के लिए पीडब्ल्यूडी ने टेंडर निकाले थे लेकिन यहां के एक भाजपा विधायक के गुर्गों ने पीडब्ल्यूडी के टेंडर नहीं बिकने दिए। जब सभी ठेकेदारों ने इसका कारण जानना चाहा और इसका विरोध किया तो विधायक के गुर्गों ने ठेकेदारो से गाली- गलौज देना शुरू कर दिया और मारपीट पर भी आमादा हो गया। सभी से कहने लगा कि टेंडर चाहिये तो विधायक जी के पास जाइए।
इस पर ठेकेदारों की पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी नोकझोंक हो गई। ठेकेदारो ने यह पूरा मामला अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। अधिकारी यह सब देख ठेकेदारों पर भड़क गए ठेकेदारों ने अधिकारियों के बयानों के साथ साथ अपने विधायक के गुर्गे की विधायक के नाम पर गुंडागर्दी भी अपने मोबाइल में कैद कर ली। जिसमें विधायक का गुर्गा ठेकेदारों को धमकी देते नजर आ रहा हैं।