Home » विधायक रानी पक्षालिका ने केंजरा घाट पेन्टून पुल का किया उद्घाटन, आवागमन शुरू

विधायक रानी पक्षालिका ने केंजरा घाट पेन्टून पुल का किया उद्घाटन, आवागमन शुरू

by admin
MLA Rani Pakshalika inaugurated Kenjra Ghat pentoon bridge, traffic started

बाह। ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत चंबल नदी केंजरा घाट पर पेंटून पुल का निर्माण पूरा होने पर बाह विधायक रानी पक्षालिका ने फीता काटकर पुल का उद्घाटन किया। पुल बनने से चंबल पट्टी के दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन शुरू हो गया है।

आपको बता दें ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत केंजरा चंबल नदी घाट पर बीते कई वर्षों से पेंटून पुल बनाने के लिए ग्रामीणों की मांग चली आ रही थी। ग्रामीणों की समस्या को लेकर विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष चंबल नदी पर पेंटून पुल बनाने के लिए प्रस्ताव रखा और पुल बनाने की मांग की थी। जिस पर शासन के प्रस्ताव के बाद 1 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग द्वारा चंबल नदी पर केंजरा और अधोतगढ़ के बीच पीपों के पेंटून पुल का निर्माण किया गया है, जिससे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों के चंबल पट्टी के करीब 120 गांव के लोगों को आवागमन के लिए सुविधा मिलेगी। वहीं उन्हें ज्यादा फेर नहीं लगाना पड़ेगा।

पैंटून पुल निर्माण पूरा होने के बाद गुरुवार को विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह ने फीता काटकर पैंटून पुल का उद्घाटन किया। पुल उद्घाटन के दौरान हजारों की संख्या में एकत्रित ग्रामीणों को संबोधित किया। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया था। उन्होंने हमारी बात को सुना और पुल का निर्माण हुआ, जिससे अब ग्रामीणों को ऊंटों का सहारा लेकर चंबल नदी पार नहीं करना पड़ेगा आसानी से अपने वाहनों से गांव तक पहुंच सकेंगे। इस दौरान भगत सिंह, अल्केंद्र जादौन, पवन भदोरिया, धीरेंद्र पाल, शिव सिंह, भरत सिंह, वीरेंद्र सिंह तोमर, सत्येंद्र सिंह, नारायण सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles