Home » विधायक ने पहले सिर मुंडवाया, हवन किया, फिर भाजपा को छोड़ने का किया ऐलान

विधायक ने पहले सिर मुंडवाया, हवन किया, फिर भाजपा को छोड़ने का किया ऐलान

by admin
MLA first shaved his head, performed havan, then announced to leave BJP

त्रिपुरा में चुनावों से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। उत्तरी त्रिपुरा में सूरमा से विधायक आशीष दास (Ashish Das) ने कोलकाता के कालीघाट काली मंदिर में सिर मुंडवाकर बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया। सिर मुंडवाने के बाद आशीष दासने कहा राज्‍य में भाजपा के नेतृत्‍व वाली सरकार को सत्‍ता से हटाना ही उनका एक मात्र संकल्‍प है। सिर मुंडवाने के बाद उन्‍होंने कोलकाता के प्रसिद्ध मंदिर में एक यज्ञ भी किया। कालीघाट मंदिर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) के घर से ज्यादा दूर नहीं है।

बीजेपी का साथ छोड़ने से पहले त्रिपुरा के विधायक आशीष दास ने मंगलवार को ममता बनर्जी को बंगाल की मां, माटी मानुष की असली नेता बताया था और कहा था कि अगर भविष्‍य में वह प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह प्रत्‍येक बंगाली के लिए गर्व की बात होगी। उन्‍होंने कहा, ममता बनर्जी, मां, माटी, मानुष की असली नेता हैं। ममता बनर्जी ने जिस तरह से भवानीपुर चुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल की है वह उनकी अपार लोकप्रियता का एक और प्रमाण है।

उन्‍होंने कहा कि भवानीपुर में जिस तरह से ममता बनर्जी ने जीत हासिल की है, वह बताता है कि ममता बनर्जी एक दिन देश की कमान अपने हाथों में लेंगी। भवानीपुर में मिली शानदार जीत उन्‍हें विपक्षीय दलों का चेहरा बनने का मार्ग प्रशस्‍त करेगा। उन्‍होंने कहा कि बंगाल ने देश की आजादी के लिए काफी अहम योगदान दिया था लेकिन उसे इतने सालों में राजनीतिक क्षेत्र में उस तरह से पहचान नहीं मिल सकी है, जिसका वह हकदार था। उन्‍होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी देश की प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह बंगालियों के साथ न्‍याय होगा।

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली शानदारी जीत के बाद त्रिपुरा में भी टीएमसी लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है। टीएमसी को त्रिपुरा में सरकार बनाने की पूरी उम्‍मीद है। उसने 2023 के विधानसभा चुनावों में बिप्लब देब की भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए एक अभियान चला रखा है।

Related Articles