Home » टीएमसी से राज्यसभा सदस्य रह चुके मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में हुए शामिल

टीएमसी से राज्यसभा सदस्य रह चुके मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में हुए शामिल

by admin
Mithun Chakraborty, a Rajya Sabha member from TMC, joined BJP

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिथुन चक्रवर्ती का जोशीला स्वागत किया।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मिथुन चक्रवर्ती को पार्टी का झंडा सौंपा‌।इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वे हमेशा से वंचितों के लिए काम करना चाहते थे अब भाजपा ने उन्हें उनके इच्छा पूरी करने के लिए मंच प्रदान किया है।

उन्होंने अपने बंगाली होने पर भी गर्व महसूस करते हुए कहा कि,‘‘मैं हमेशा जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता था, लेकिन कभी भी इतनी बड़ी रैली का हिस्सा बनने का सपना नहीं देखा था, जिसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया जाना है‌।मैं हमारे समाज के गरीब वर्गों के लिए काम करना चाहता था और वह इच्छा अब पूरी होगी।’’इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती के समर्थकों ने बीजेपी पार्टी में शामिल होने पर खुशी जाहिर की। इस भाषण के दौरान उन्होंने एक फिल्म का डायलॉग भी बोला जिसमें उन्होंने कहा,‘‘अमी जोल्धोराओ नोई, बीले बोराओ नोई … अमि इक्ता कोबरा, ईक चोबोल-ई छोबी” इसका मतलब है “मुझे एक हानिरहित सांप समझने की गलती न करें, मैं एक कोबरा हूं, लोगों को एक बार में डंक मार भी सकता हूं।’’

बता दें इस घोषणा से पहले विजयवर्गीय ने शनिवार शाम चक्रवर्ती के निवास पर मुलाकात की थी। वही पिछले महीने मुंबई में अभिनेता के आवास पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने उनसे मुलाकात की थी।भाजपा में शामिल होने की अटकलें पहले से ही शुरू हो चुकीं थीं।टीएमसी से राज्यसभा मेंबर रह चुके मिथुन चक्रवर्ती ने शारदा पूंजी घोटाले में नाम आने पर सन 2016 में उच्च सदन की सदस्यता छोड़ दी थी। लेकिन इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य ठीक ना होने का हवाला दिया था।खास बात यह है कि मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता के इस प्रतिष्ठित स्कॉटिश चर्च कॉलेज के छात्र रह चुके हैं जहां से सुभाष चंद्र बोस नेपाल के प्रथम प्रधानमंत्री बीपी कोइराला और असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोर्दोलोई ने पढ़ाई की थी।

Related Articles