Home » मिस यूनिवर्स 2023 शेन्निस अलोंद्रा पलासियोस कॉर्नेजो ने किया ताज का दीदार

मिस यूनिवर्स 2023 शेन्निस अलोंद्रा पलासियोस कॉर्नेजो ने किया ताज का दीदार

by pawan sharma

Agra. 2023 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली शेन्निस अलोंद्रा पलासियोस कॉर्नेजो ने मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया। उनके ताजमहल पहुंचने की सूचना पर पर्यटन पुलिस अलर्ट मोड़ पर थी और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने मिस यूनिवर्स को ताजमहल का दीदार कराया। ताजमहल का भ्रमण कर शेन्निस काफी उत्साहित नजर आई।

शेन्निस अलोंद्रा पलासियोस कॉर्नेजो ने एक निकारागुआन मॉडल और ब्यूटी क्वीन हैं। 30 मई 2000 में जन्मी शेन्निस अलोंद्रा पलासियोस कॉर्नेजो ने अपनी शिक्षा मध्य अमेरिकी विश्वविद्यालय से ली और शिक्षा ग्रहण करने के दौरान वो मॉडलिंग भी करती रही। उन्होंने 2020 में मिस वर्ल्ड निकारागुआ का खिताब जीता और फिर 2021 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लिया और शीर्ष 40 प्रतिभागियों को हराकर उन्होंने मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब अपने नाम किया। 2023 में वह मिस निकारागुआ चुनी गई और इसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी मॉडलिंग, अपने व्यक्तित्व व हुनर के बल पर मिस यूनिवर्स बनी। पहले मिस निकारागुआ 2023 का ताज पहनने के बाद, वह मिस यूनिवर्स जीतने वाली पहली निकारागुआन बनीं।

मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करके वह काफी उत्साहित नजर आई। गाइड के माध्यम से उन्होंने ताजमहल के इतिहास व उसकी खूबसूरती, पच्चीकारी नक्काशी की जानकारी ली साथ ही ताजमहल भ्रमण के पलों को यादगार बनाए रखने के लिए अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने मोहब्बत की निशानी ताजमहल की तारीफ की और से सबसे अद्भुत स्मारक बताया।

Related Articles

Leave a Comment