Agra. डांस एकेडमी जाने के लिए घर से निकली नाबालिग छात्रा वापस घर नहीं लौटी जिससे छात्रा के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। छात्रा के परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। कोई सुराग न मिलने पर लापता छात्रा के परिजनों ने क्षेत्रीय थाने में तहरीर दी है। लापता छात्रा के परिजनों ने छात्रा के अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस ने 363 आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
घटना 9 मार्च की बताई जा रही है। लापता हुई छात्रा के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन मारुति स्टेट में एके डांस एकेडमी में डांस सीखने जाती है। मंगलवार की शाम 4:30 बजे वह घर से डांस एकेडमी के लिए निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। उन्होंने हर संभव स्थान पर उसकी तलाश की है, सहेलियों से भी पूछताछ की है लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली है और ना ही किसी से उनका कोई संपर्क हुआ है।
नाबालिग छात्रा के लापता होने से छात्रा के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं घर में कोहराम मचा हुआ है। छात्रा के परिजन अपनी लापता बेटी की तलाश के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।
लापता हुई छात्रा के परिजनों ने इस मामले में शाहगंज थाना क्षेत्र में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। अपहरण का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस गंभीरता के साथ इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9