आगरा। कस्बा पिनाहट में पिछले सप्ताह बाइक रैली के दौरान दो भाजपा नेताओं के समर्थकों में झड़प के बाद बवाल हुआ था। दोनों तरफ से दर्ज मुकदमों में आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों के नाम रंजिशन दर्ज कराये गए। पत्रकारों पर झूठे दर्ज मुकदमे को लेकर समर्थन में आए सपा के प्रदेश सचिव ने एसएसपी आगरा को ज्ञापन सौंपकर मुकदमा वापस कराने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट में पिछले सप्ताह 7 दिसंबर को दो भाजपा नेताओं की वर्चस्व की लड़ाई हुई। दोनों के समर्थकों में जमकर झड़प हुई और बवाल के दौरान तोड़फोड़ हुई। जिसमें दोनों तरफ से थाना पिनाहट में मुकदमे दर्ज कराए गए। देश के चौथे स्तंभ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया संस्थान में काम करने वाले आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों पर दोनों भाजपा नेताओं के समर्थकों द्वारा बेवजह झूठे मुकदमें दर्ज कराए गए है। जिसे लेकर पत्रकारों के समर्थन में अब सपा नेता आ गए हैं।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रामगोपाल बघेल दर्जन भर से अधिक सपा कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे। एसएसपी आगरा से मिलकर उन्होंने पिनाहट में पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे को लेकर बातचीत की, साथ ही पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे वापस कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। पत्र के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया के दो नेताओं की वर्चस्व की जंग में कवरेज करने वाले पत्रकारों के खिलाफ भी झूठे फर्जी मुकदमें रंजिशन दर्ज कराए गए हैं जोकि सरासर गलत है और घोर निंदनीय कार्य है। इसे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने अवगत कराते हुए बताया कि इस तरह सत्ता के दबाव में मीडिया कर्मियों पर झूठे मुकदमे दर्ज होंगे तो जनता में भय पैदा होगा और डर की वजह से फिर आगे कोई मीडिया कर्मी जनता की बात नहीं उठाएगा। कोई भी पत्रकार जनता की सच्चाई को रूबरू नहीं करा पाएगा। जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज होने से अब वह कहीं भी खबर कवरेज करने से डर रहे हैं। पत्रकारों में भय व्याप्त हो गया है। पिनाहट में दर्ज पत्रकारों पर मुकदमा वापस कराने की सपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मांग की है, साथ ही इस तरह की घिनौनी हरकत करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
इस दौरान तेजपाल यादव पूर्व महासचिव, विनय यादव, रवि मेहरा, शैलू यादव आदि मौजूद रहे।