
आगरा। एक ओर सरकार किसान हित में कार्य करने का दावा करती है तो वहीं किसानों को सिंचाई जल हेतु नलकूप कनेक्शन पर 18% जीएसटी लगाकर उनके साथ छल कर रही है जिसे लेकर आज एत्मादपुर के विद्युत वितरण खंड पर युवा सपा नेता दिनेश यादव के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री के नाम अधिशासी अभियंता एत्मादपुर जी एस एल भटनागर को ज्ञापन सौंपा।
किसानों को कृषि हेतु सिंचाई जल की आवश्यकता के लिए नए नलकूप ट्यूबवेल कनेक्शन लिए जा रहे हैं। जिसके लिए बनाए गए एस्टीमेट पर 18% जीएसटी लग रहा है। इसे लेकर किसानों में रोष है।
किसानों कहना है कि एक तो क्षेत्र का जल स्तर बहुत नीचे चला गया है। वहीं आए दिन हर रोज दैवीय आपदा से किसान की कमर पूरी तरह टूट चुकी है। ऐसे में नए नलकूप कनेक्शन पर 18% जीएसटी लेना सरकारों का अन्नदाता के साथ छल है।
विद्युत उपखंड एत्मादपुर में किसानों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे सपा नेता दिनेश यादव का कहना था कि इस प्रकार का टैक्स अंग्रेज शासन के बाद किसानों पर पहली बार लगाया जा रहा है। सरकारें किसानों के भले के लिए काम करती हैं न कि उनकी आय घटाने के लिए। लेकिन भाजपा सरकार द्वारा लगाया गया यह टेक्स किसानों के साथ पूर्णता अन्याय है। जिसके लिए आज माननीय प्रधानमंत्री के नाम अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें मांग की गई है कि किसानों के निजी ट्यूबवेल कनेक्शन पर लगाए जा रहे 18% जीएसटी को समाप्त करने का कष्ट करें।
एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट
Be the first to comment