आगरा। ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (अप्सा) उत्तर प्रदेश के द्वारा प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट आगरा पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम अपर जिलाधिकारी नगर (एडीएम सिटी) डॉ प्रभाकांत अवस्थी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (अप्सा) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से मांग की है कि
- हिंदी मीडियम स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य बंद किया जाए।
2.जब तक स्कूल बंद है तब तक प्रधानाचार्य,शिक्षक एवं कर्मचारियों को आर्थिक मदद दी जाए।
3.जब तक स्कूल बंद है तब तक स्कूलों के बिजली में माफ किया जाए।
- हमारे यहां गरीब अभिभावकों के बच्चे पढ़ते हैं, उसे ध्यान में रखते हुए कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा फीस एवं कक्षा 9 तथा कक्षा 11 रजिस्ट्रेशन फीस माफ की जाए। जिससे गरीब छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो।
- व्यापारियों की तरह इस हिंदी मीडियम प्राइवेट स्कूलों को ब्याज रहित लोन दिए जाए।
इस मौके पर यदुवीर सिंह राजपूत, चंद्रवीर सिंह चाहर, सुभाष कहरबार, नरेश नोहबार, इसरार खान, डॉ एस कुमार माहौर, कयूम सिद्दीकी, मनीष सिंह, जतिन कुमार, लक्ष्मी नारायण शर्मा, सुरेंद्र मोहन परिहार आदि मौजूद रहे।