Home » पीएम मोदी से मिलने उड़ीसा से दिल्ली पैदल जा रहे युवक की बिगड़ी तबियत

पीएम मोदी से मिलने उड़ीसा से दिल्ली पैदल जा रहे युवक की बिगड़ी तबियत

by admin

आगरा। एक चुनावी जनसभा के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा की राऊरकेला में जनसभा को संबोधित करते हुए वहां की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक बेहतर हॉस्पिटल बनाने का वायदा किया था लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ। अब इस वायदे की याद दिलाने के लिए राऊरकेला के एक युवक ने बीड़ा उठाया है। यह युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उड़ीसा से दिल्ली तक की पदयात्रा कर रहा है।

चिलचिलाती धूप में क्षेत्र और जिले के लिए कुछ कर दिखाने की ललक युवक के कदमों को डगमगा नहीं पा रही है। हाथों में तिरंगा लेकर यह युवक 350 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए आगरा जा पहुंचा। आगरा से दिल्ली की ओर यह युवक जा रहा था तभी ट्रांस यमुना के पास चिलचिलाती धूप के कारण गश्त खाकर गिर गया। हाथ में तिरंगा देखकर क्षेत्रीय लोगों ने इस पैदल यात्री को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां से वार्ता के दौरान पता चला कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पैदल यात्रा कर रहा है।

इस युवक का नाम मुक्त मुक्ति कांत विश्वास है। मुक्तिकांत ने बताया कि आज से करीब 4 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राऊरकेला में जनसभा के दौरान क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल और ओवर ब्रिज बनवाने का वादा किया था लेकिन अभी तक यह वायदे पूरे नहीं हुए हैं। तो अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी वायदों की याद दिलाई जाए।

मुक्ति कांत विश्वास ने साफ कर दिया है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वायदों से मुकर जाते हैं तो वह इन मांगों के लिए दिल्ली में ही धरने पर बैठ जाएंगे। फिलहाल मुक्ति कांत का इलाज एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि चिलचिलाती धूप के कारण मुक्ति कांत की तबियत बिगड़ गई है। जल्द ही उसका स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment