आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। दूसरी बार रिकॉर्ड तोड़ मतों से भाजपा को जीत दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी जबरा फेन की कमी नही हैं। उनमें से एक टूंडला निवासी मुकेश बघेल भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए मुकेश बघेल पैदल यात्रा पर निकले है। मुकेश बघेल टूंडला से दिल्ली तक पदयात्रा करेगा और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रशंसक ने अपने आप को पूरी तरह से भाजपा में रंग दिया है। सिर पर कमल टोपी, शरीर पर भाजपा के रंग के कपड़े पहनकर अपने आप को भाजपा मय करने के बाद पार्टी का झंडा लिए दिल्ली के लिए रवाना हुआ है। मोदी के इस प्रशंसक के आगरा पहुँचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। मुकेश को इस रूप में देखकर हर कोई स्तब्ध था और मोदी का जबरा फेन के रूप में उसकी तारीफ करने लगे।

आगरा आगमन के दौरान मुकेश पत्रकारों से भी रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि वो टूंडला से दिल्ली तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पदयात्रा कर रहे है। उन्हें पीएम ने नही बुलाया है लेकिन उन्होंने चुनाव के दौरान बटेश्वर जाकर मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए पूजा अर्चना की थी और जीत हासिल होने पर हरिद्वार में सिर मुंडन कराने का संकल्प लिया था। इसलिए वो पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने जा रहे है। उन्हें उम्मीद है कि पीएम एक आम व्यक्ति से जरूर मिलेंगे।
टूंडला निवासी मुकेश ने कहा कि अगर पीएम मोदी से अभी मुलाकात नही होती है तो वो पीएम से बिना मिले घर नहीं लौटेंगे।