आगरा। गुरूवार को आईएमए भवन तोता का ताल पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेसवार्ता को आईएमए अध्यक्ष डॉ रवि पचौरी, सचिव डॉ संजय चतुर्वेदी और मीडिया प्रभारी डॉ पंकज नगाइच ने संबोधित किया।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. रवि पचौरी ने बताया कि 1 फरवरी 2020 से आई.एम.ए. क्लीनिक के अंतर्गत आई.एम.ए. भवन पर वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा प्रातः 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक ₹10 की पर्ची पर मरीज देखे जाएंगे। इस नई व्यवस्था के शुरू करने का उद्देश्य गरीब लोगों तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुँचाना है जिससे गरीब व मजदूर लोग भी विशेषज्ञ चिकित्सकों से ईलाज करा सके।
आईएमए सचिव संजय चतुर्वेदी का कहना है कि आईएमए के इतिहास में यह पहली बार आगरा में हो रहा है जब आईएमए भवन पर प्रतिदिन रियाती दरों पर ओपीडी शुरू की जा रही है। इस नई व्यवस्था से गरीब व मजदूर वर्ग को लाभ मिलेगा। इसमें डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल भी अपनी सेवाएं देंगे।
आईएमए के मीडिया प्रभारी डॉ. पंकज नगायच का कहना था कि इस नई व्यवस्था के दौरान जाचें भी रियायती दरों पर की जाएगी। आई.एम.ए. ने अपने समस्त सदस्यों से इसमें सहयोग भी मांगा है। इसी कड़ी में पब्लिक को जागरूक करने के लिए भी आई.एम.ए. क्लीनिक से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर से संबंधित पर्चे जानकारी के लिए भी वितरित किये जाएंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान डॉक्टर संजय चतुर्वेदी, डॉ. शम्मी कालरा, डॉ. ओ.पी. यादव मौजूद रहे।