आगरा। यमुनापार क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों एवं अस्पतालों की अनियमितता का मामला रोजाना ही सामने आता है को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर नंदन के नेतृत्व में जमुना पार के झोलाछापों एवं हॉस्पिटल पर छापा मारा।
दरअसल अभी कुछ दिन पहले ही जमुना पार में सरोज हॉस्पिटल मैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीज भर्ती करने की रोक लगाने के बावजूद भी हॉस्पिटल प्रशासन नियमों को अनदेखा कर के मरीज भर्ती कर रहा था।
डॉक्टर नंदन ने बताया टेडी बगिया चौराहे पर स्थित बंगाली डॉक्टर शेखर बाला कोचिंग का बैनर लगाकर और मेडिकल दिखा कर मरीजों का नियमों के विरुद्ध इलाज कर रहा था इसी को मद्देनजर रखते हुए डॉक्टर नंदन ने अपनी टीम के साथ बंगाली डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मारा जहां डॉक्टर मौजूद नहीं मिला।
स्वास्थ विभाग की टीम ने बताया क्लीनिक पर संख्या से अधिक दवाइयां मिली है जिसके लिए ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा को भी मौके पर बुला लिया गया।
डॉक्टर नंदन ने बताया सरोज हॉस्पिटल पर भी हमने जब जाकर जांच की तो कोई भी मरीज भर्ती नहीं मिले और जो वीडियो वायरल हुआ है उसकी भी जांच कराई जा रही है।
डॉक्टर नंदन के अनुसार उनकी टीम 31 दिसंबर तक सिटी मजिस्ट्रेट और अपर नगर आयुक्त के निर्देशन में बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने के लिए हॉस्पिटल में जा जाकर जांच कर रही है जिसकी रिपोर्ट वह शासन को जल्द से जल्द सौंपेंगे।