Home » क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम व सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 विषय पर मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन

क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम व सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 विषय पर मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन

by admin
Media workshop organized on the topic of Tuberculosis Eradication Program and Intensified Mission Indradhanush Abhiyan 4.0

आगरा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को होटल भवना क्लार्क इन में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम व सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 विषय पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के सपने के अनुरूप भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करने के संकल्प के साथ जनपद में कार्य किया जा रहा है। इसके तहत जनपद में टीवी रोग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा टीबी रोगियों की पहचान कर उनका उपचार किया जा रहा है।

सीएमओ ने कहा कि जनपद में नियमित टीकाकरण से छूटे 2 साल तक के बच्चों और गर्भवती को टीके से प्रतिरक्षित करने के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 चलाया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि टीकाकरण में स्वास्थ्यकर्मियों की मदद करें और बीमारियों को दूर भगाएं। सीएमओ ने मीडिया कार्यशाला में नो स्मोकिंग डे पर कहा कि नशे से गैर संचारी रोग भी बढ़ता है। तंबाकू का सेवन कोटपा अधिनियम के तहत अपराध है इसलिए सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू उत्पादों का सेवन बिल्कुल न करें।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर संत कुमार ने बताया कि जनपद में टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान के तहत जनपद में टीबी मरीजों की खोज की जा रही है। इसके लिए जनपद में बुधवार से सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान (एसीएफ) अभियान शुरू हो गया है। जो 22 मार्च तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत जनपद की 20% आबादी को कवर किया जा रहा है इसके लिए 397 टीमें क्षेत्र में टीबी के लक्षण वाले मरीजों की खोज कर रही है। इन टीमों की निगरानी 70 सुपरवाइजर कर रहे हैं।डीटीओ ने बताया कि जनपद में टीबी की समस्त आधुनिक जांच एवं संपूर्ण उपचार समस्त सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है।

क्षय रोग के लक्षण-

-दो हफ्ते या उससे अधिक समय से लगातार खांसी का आना ।

  • वजन का घटना एवं भूख कम लगना।
  • बुखार, विशेष रूप से शाम को बढ़ने वाला ।
    — खांसी के साथ बलगम का आना ।
  • बलगम के साथ खून का आना ।
  • सीने में दर्द ।
  • प्रभावित अंगों के अनुसार लक्षण।

Related Articles