Home » सिरसागंज बाईपास रोड़ पर सूख रही मक्का, अधिकारी बेखबर

सिरसागंज बाईपास रोड़ पर सूख रही मक्का, अधिकारी बेखबर

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद। सिरसागंज के बाईपास रोड पर जो नजारा देखा गया उसे देख आप भी दंग रह जाएंगे, यहां के किसान मक्के के दाने को सड़क पर इस तरह सुखा रहे थे जैसे वह अपने घर के मैदान में बैठे हों, न कोई चिंता न फिक्र, न किसी का डर, सभी अपनी धुन में मग्न और सिर्फ काम किये जा रहे हैं। यह तो किसान है जो अपनी रोजी रोटी के लिए सड़क पर ही मक्के के दानों को सुखाने के साथ साथ उन्हें साफ कर रहे हैं।

किसान तो अपनी रोजी रोटी के लिए यह कदम उठा रहा है लेकिन शायद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को भी कुछ नजर नही आ रहा है। इसलिए इन किसानों को रोकने को क्यों कोई सख्त कदम अभी तक नही उठाया गया है। जरा सोचकर देखिये अगर कोई बड़ा वाहन काफी तेज रफ्तार से आ रहा हो और अनियंत्रित होकर इस तरफ़ आ जाये तो इन किसानों का क्या होगा। कोई बड़ी घटना हो सकती है जिसका जिम्मेदार कौन होगा।

बताया जाता है कि इस क्षेत्र में मक्का की खेती बहुतायत में होती है। यहां के किसान मक्का बाहर भी भेजते है और किसान आये दिन इसी तरह से मक्का सुखाते हैं लेकिन जिस तरह सड़क पर दिनदहाड़े किसान मक्का सुखा रहे हैं कहीं न कहीं प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही है। नही तो ऐसे ही कोई सड़क पर कब्जा कर अपना काम नही करता है।

Related Articles

Leave a Comment