Home » महापौर ने किया कारगिल शहीद को नमन, स्मृति में सड़क बनवाने की घोषणा की

महापौर ने किया कारगिल शहीद को नमन, स्मृति में सड़क बनवाने की घोषणा की

by admin

आगरा। कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए ग्रेनेडियर हसन मोहम्मद के परिजनों से मिलने के लिए महापौर नवीन जैन सेक्टर 5 आवास विकास स्थित निज निवास पहुँचे। महापौर ने शहीद ग्रेनेडियर हसन मोहम्मद के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात की और शहीद के फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। महापौर ने उनके बलिदान को आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया। इस दौरान महापौर ने शहीद की माँ अमरीन बेगम, शहीद के भाई इसरार अली, फरियाद खान, नूर फातिमा व अन्य परिवारजनों को तिरंगा पट्टी का पहनाकर उनका अभिनंदन भी किया।

शहीद के परिजनों ने महापौर को बताया कि 22 साल की उम्र में ही कारगिल युद्ध के दौरान भारत माता की रक्षा करते हुए उनकी शहादत हुई। उनकी शादी को सिर्फ पांच दिन ही हुए थे कि उन्हें कारगिल युद्ध मे जाना पड़ा और वहाँ से सिर्फ शहादत की खबर आई। शहीद की माँ का कहना है कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है जिसने भारत माँ की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये।

इस दौरान महापौर ने शहीद के परिजनों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तो शहीद के परिजनों ने सड़क व नाली की समस्याओं से उन्हें रूबरू कराया। मौके पर ही महापौर ने शहीद की स्मृति में शहीद के घर के आगे की सड़क व अन्य विकास कराये जाने की घोषणा की।

महापौर ने कहा कि शहीद हसन मोहम्मद की शहादत उनके शादी के 5 दिन बाद ही हो गई थी। पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा था लेकिन आज यह परिवार एकजुट है। देश सेवा में निरंतररत है। इस शहीद के परिवार को नमन है।

इस मौके पर क्षेत्र की पार्षद सुषमा जैन ने कहा कि यह वार्ड 75 के लिए सौभाग्य की बात है कि शहीद का परिवार यहां रहता है। परिवार को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश होम्योपैथी बोर्ड के सदस्य डॉ पार्थसारथी शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनोज बघेल, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध भदौरिया पार्षद श्यामवीर सिंह, मंडल महामंत्री मनीष अग्रवाल एवं श्रीकांत शर्मा, जवाहर चौधरी मनोज चौहान, परवीन बेगम, अंशु भटनागर आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles