Home » केरल में हुए विमान हादसे में मथुरा के को-पायलट अखिलेश भारद्वाज की हुई मौत

केरल में हुए विमान हादसे में मथुरा के को-पायलट अखिलेश भारद्वाज की हुई मौत

by admin

मथुरा। केरल के कोझिकोड में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में मथुरा के रहने वाले एक को-पायलट अखिलेश कुमार भारद्वाज की भी मौत हो गई है। इस हादसे में को-पायलट अखिलेश की मौत की सूचना मिलने के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। विमान हादसे में अखिलेश की मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग केरल के लिए रवाना हो गए।

मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के पोतरा कुंड निवासी 32 वर्षीय अखिलेश कुमार भारद्वाज उर्फ दीपक पुत्र तुलसीराम एयर इंडिया में को-पायलट थे। उनका परिवार यहीं रहता है। शुक्रवार शाम को वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AXB-1344 दुबई से कोझीकोड पहुंची थी लेकिन एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने के दौरान हादसा हुआ और विमान खाई में जा गिरा। इस क्रैश लैंडिंग में 2 पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई। मृतक दो पायलट में को-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल है। इस हादसे में घायल हुए 127 यात्रियों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि 15 की हालत गंभीर है। विमान में कुल 190 लोग सवार थे, इनमें 128 पुरुष, 46 महिलाएं, 10 बच्चे और 6 क्रू मेंबर्स थे।

बताया जाता है कि अखिलेश तीन भाइयों से सबसे बड़े थे। उनके छोटे भाई लोकेश गुड़गांव में रहते हैं। वो दिल्ली से केरल के लिए रवाना हो गए हैं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद अखिलेश के पैतृक गांव मोहनपुर में भी मातम पसर गया है। अखिलेश की विमान हादसे में मौत की सूचना पाकर परिवार पूरी तरह टूट गया है और अखिलेश की पत्नी को लेकर फिक्रमंद है क्योंकि मृतक अखिलेश की पत्नी गर्भवती है और 10 दिन बाद उसकी डिलेवरी डेट है। परिवार ने इस हादसे की जानकारी मृतक अखिलेश की पत्नी से छिपाई है।

Related Articles