Home » सीएचसी केंद्र पहुंची प्रसूता दर्द से कराहती रही, नहीं मिला इलाज, स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप

सीएचसी केंद्र पहुंची प्रसूता दर्द से कराहती रही, नहीं मिला इलाज, स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप

by admin
Maternity reached CHC center, groaning with pain, no treatment, health workers accused of negligence

आगरा। कस्बा बाह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक गर्भवती प्रसूता महिला परिजनों के साथ पहुंची। यहां काफी देर तक प्रसूता महिला दर्द से कराहती रही मगर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं होने के कारण उसे इलाज नहीं मिल सका, जिस पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिसके लिए गांव गांव क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया गया है, साथ ही उन पर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी की गई है। ताकि लोगों को अपने नजदीक ही स्वास्थ्य सेवाएं और उपलब्ध हो सके। मगर सरकार की बेहतर स्वास्थ्य सेवा की मंशा को स्वास्थ्य कर्मी पलीता लगाते नजर आ रहे हैं।

ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां करिश्मा पत्नी संदीप निवासी खिल्ली थाना बासौनी के गुरुवार को सुबह प्रसव के लिए दर्द हुआ तो परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह लेकर पहुंचे। उन्होंने काफी देर इंतजार किया और चारों तरफ देखा तो कोई भी स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ मौजूद नहीं था। महिला डॉक्टर, नर्स, पुरुष डॉक्टर कंपाउंडर मौके पर मौजूद नहीं मिले। स्वास्थ्य केंद्र पर आवाज भी लगाई गई मगर कोई भी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं था। प्रसूता महिला स्वास्थ्य कर्मियों के इंतजार में काफी देर दर्द से कराहती रही। परिजनों से महिला का दर्द नहीं देखा गया तो वह उसे निजी प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां उन्होंने उसे इलाज के लिए भर्ती कराया है।

स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों की भारी लापरवाही देखने को मिली। पीड़ित महिला के चाचा सोनू तोमर निवासी भगवानपुरा ने स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी स्वास्थ सुविधाओं का अभाव है। स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी नर्स या पुरुष डॉक्टर मौजूद नहीं था। काफी देर उनकी भतीजी दर्द से कराहती रही, उसके बाद वह उसे निजी अस्पताल ले गए जहां उन्होंने इलाज के लिए भर्ती कराया है। अक्सर स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को स्वास्थ्य नहीं मिल पा रहा जिससे ग्रामीण क्षेत्र में लोग परेशान हैं।

इसी संदर्भ में सीएचसी केंद्र प्रभारी बाह जितेंद्र वर्मा का कहना है गर्भवती प्रसूता महिला पहले उपस्वास्थ्य केंद्र बासौनी पहुंची थी, बाद में सीएचसी केंद्र बाह रेफर किया गया। जहां महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा चेक किया गया था। बच्चा नहीं होने की स्थिति में परिजनों को बताया गया था कि अभी समय बाकी है। बाद में परिजन 102 एंबुलेंस द्वारा घर वापस ले गए। लापरवाही की कोई बात सामने नहीं आई है।

Related Articles