आगरा। थाना सदर पुलिस ने आतिशबाजी के भंडार पर एक बड़ी कार्यवाही की है। दरअसल सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि नामनेर इलाके में बड़े पैमाने पर आतिशबाजी का भंडार किया जा रहा है। दीवाली त्यौहार मौका नजदीक है। ऐसे में जगह-जगह आतिशबाजी का भंडार चल रहा है। बस इसी सूचना पर रातभर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की तो सोमवार सुबह सदर पुलिस को यह सफलता हाथ लग गई।
सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के नामनेर इलाके में आंगनबाड़ी स्कूल में बड़ी मात्रा में आतिशबाजी को रखा गया था। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां पर कोई भी कागजात नहीं पाए। लिहाजा सारी आतिशबाजी को जप्त कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस की टीमें गहन पूछताछ और जांच पड़ताल कर रही हैं।
बताते चलें आगरा में पूर्व में भी आतिशबाजी भंडार को लेकर कई हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में कई लोग काल के गाल में समा गए हैं। यही वजह है कि सदर पुलिस ने दीवाली पर्व से पहले ही अवैध रूप से आतिशबाजी का भंडार करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के साथ-साथ इन आतिशबाजी को जप्त करना शुरू कर दिया है। पकड़ी गई आतिशबाजी की कीमत लाखों में बताई जा रही है।