Home » तेल की पाइपलाइन में लगी भीषण आग, 2 किलोमीटर तक पहुंची लपटें

तेल की पाइपलाइन में लगी भीषण आग, 2 किलोमीटर तक पहुंची लपटें

by admin
Massive fire in oil pipeline, flames reached 2 km

असम के जोरहाट जिले में भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। तेल की पाइप लाइन में लगी यह आग इतनी भयानक थी कि आग ने दो किलोमीटर के दायरे को अपने कब्जे में ले लिया। आग की लपटें देख ग्रामीण घरों को छोड़कर भागने लगे। कई घंटे की मशक्कत के बाद दर्जनों दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पा सकीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार असम के जोरहट जिले में टिमटिमिया के पास ओएनजीसी की तेल पाइपलाइन में अचानक से आग लग गई। इस घटना के बाद आस-पास के गांवों में अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और चिनामारा ओएनजीसी दमकल विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गए। लगभग दो किलोमीटर के क्षेत्र तक फैल चुकी थी। आग की लपटों को देख ग्रामीण घरों से बाहर आ गए। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

भीषण आग के बाद भी राहत की बात यह रही कि इस आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग धीरे-धीरे पाइप लाइन में आग बढ़ती ही जा रही थी। अगर समय पर दमकल विभाग आग पर काबू नहीं पाता तो कई गांव इसकी चपेट में आ सकते थे जिससे बड़ी जनहानि होने की संभावना थी। आग लगने के कारणों के बारे में विभाग अभी जांच कर रहा है।

Related Articles