आगरा. जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक फ्लैट में आग लग गयी और भीषण आग ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया। घटनाक्रम मंगलवार दोपहर का है। आसपास के लोगों के मुताबिक जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 आवासीय फ्लैट में अचानक छोटी सी चिंगारी ने देखते ही देखते भीषण आग का रूप ले लिया था। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने के बहुत प्रयास किये मगर आग अपना रौद्र रूप दिखा चुकी थी। लिहाजा पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग को जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 आवास विकास में आग की सूचना प्राप्त हुई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची।
इलाकाई पुलिस और दमकल विभाग के मुताबिक इस भीषण आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। आधा दर्जन से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़िया आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करती नजर आई। घंटो की मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू तो पा लिया गया था मगर इस भीषण अग्निकांड में लाखों रुपयों के नुकसान की संभावना जताई गई है। तो वहीं आग लगने का मुख्य कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि इस भीषण अग्निकांड में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।