Home » मार्टिन स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव, छात्रों ने पढ़ाया संस्कार का पाठ

मार्टिन स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव, छात्रों ने पढ़ाया संस्कार का पाठ

by pawan sharma

आगरा। भगवती बाग टेढ़ी बगिया स्थित मार्टिन स्कूल का वार्षिक उत्सव आज गुप्ता पैलेस ट्रांस यमुना फेस टू में मनाया गया जिसका शुभारंभ एडवोकेट चंद्र वर्मा और मुख्य अतिथि विजया बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अरुण कुमार दुबे ने मां सरस्वती की वंदना कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में नर्सरी एलकेजी के बच्चों ने सजन रेडियो व ए फॉर आओ ना पर डांस कर तालियां बटोरी। वहीं जूनियर कक्षाओं की छात्राओं ने बेटियों की स्थिति को दर्शाते हुए गीत गाया तो प्रांगण में बैठे सभी लोग भावुक हो गए।कार्यक्रम में बच्चों ने राजस्थानी पंजाबी बंगाली मराठी गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी प्रदेशों का भ्रमण कराया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आतंक की बर्बरता नाटक का मंचन रहा।

विद्यालय के प्रबंधक ऋषि अग्रवाल ने अभिभावकों को बच्चों में अच्छे आचरण व संस्कार देने का भरोसा दिलाया। वहीं प्रिंसिपल श्रीमती बीना अग्रवाल ने बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हुए विद्यालय के प्रति अभिभावकों के सहयोग की अपील।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडवोकेट जाहर सिंह तोमर, संचालन में डॉ अंजेश मित्तल व सहयोग आकाश गुंजन राधा पिंकी शिवानी व छवि वर्मा का रहा।

Related Articles

Leave a Comment