Home » फेसबुक पर विवाहिता को हुआ था प्यार, पाने के लिए प्रेमिका संग की पति की हत्या

फेसबुक पर विवाहिता को हुआ था प्यार, पाने के लिए प्रेमिका संग की पति की हत्या

by admin

आगरा। पति पत्नी और वो की कहानी अक्सर फिल्मों में देखने को मिलती है और उस कहानी का अंत अधिकतर अच्छा नहीं होता। ऐसा ही कुछ एक मामला सामने आया है। असल जिंदगी में पति पत्नी के बीच आये वो को अपना बनाने के लिए एक पत्नी ने अपने पति की हत्या करा दी। मामला 5 जनवरी सौ फुटा शाहगंज में अज्ञात शव मिलने का है। इस पूरे मामले का आगरा पुलिस में खुलासा कर दिया है। सौ फुटा शाहगंज में मिला शव वीरेंद्र का था जिसकी हत्या उसकी पत्नी उसके प्रेमी कपिल और दोस्त मनीष ने मिलकर की थी और उसके शव को सौ फूटा पर फेंककर चले गए। इस पूरे मामले का खुलासा एसएसपी बबलू कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि इस संबंध में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में प्रथमद्रष्टया पूछताछ मृतक की पत्नी से की गई। उसने बताया कि रात में फोन आया और वीरेंद्र चले गए और वापस नही लौटे। सुबह खोजने पर उनकी बॉडी मिली। इस पूरे मामले के खुलासे में जुटी टीम ने जांच पड़ताल की और शक की सुई पत्नी पर गयी और उसी को आधार बनाकर जांच की गई। पूरे मामले में मृतक वीरेंद्र का दोस्त कपिल, मृतका की पत्नी भावना और कपिल के दोस्त मनीष को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पकड़े गए हत्यारोपियों से पता चला है कि अभियुक्त कपिल के मृतका की पत्नी भावना से प्रेम संबंध थे। दोनों दो साल पहले फेसबुक पर मिले। दोनो दो साल से एक दूसरे को जानते थे और दोनों में प्रेम हुआ और नजदीकियां बढ़ने लगी। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन वीरेंद्र के जिंदा रहते यह सम्भव नही था। इसलिए कपिल ने भावना के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया।

अभियुक्तों ने बताया कि वो 4 जनवरी को दिल्ली से आगरा आये। इस काम मे उसने अपने दोस्त मनीष को शामिल किया। मनीष उसके लिए फर्जी सिम खरीदी और गाड़ी से देर रात आगरा वीरेंद्र के घर आ गए। मृतका की पत्नी भावना ने पहले से ही घर के दरवाजे खोल रखे थे। कपिल, मनीष और भावना वीरेंद्र के कमरे में पहुँचे और वीरेंद्र की सोते समय हत्या कर दी। उसके शव को गाड़ी में रखा और सौ फुटा पर फेककर वापस कार से दिल्ली लौट गया।

पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को पकड़ लिया गया है और कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त गाड़ी, मोबाइल व अन्य सामान बरामद कर लिए गए हैं।

Related Articles