Home » जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण में मिली कई खामियां, विधायक ने चिकित्सा अधिकारी को दी वार्निंग

जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण में मिली कई खामियां, विधायक ने चिकित्सा अधिकारी को दी वार्निंग

by admin

आगरा। जिला चिकित्सालय आगरा में अनियमितता और ईलाज में लापरवाही की मिल रही शिकायतों पर भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान भाजपा विधायक सबसे पहले दवा वितरण काउंटर पर पहुंचे, यहां पर दवा लेने के लिए लाइन में खड़े मरीजो से उन्होंने दवा वितरण से संबंधित जानकारी हासिल की। भाजपा विधायक ने लोगों से वार्ता की तो लोगों का गुबार भी फूट पड़ा।

एक वृद्ध महिला ने भाजपा विधायक को बताया कि वो पिछले 2 घंटों से दवा लेने के लिए लाइन में खड़ी है लेकिन दवा काउंटर की कार्यप्रणाली के कारण उन्हें दवा नहीं मिल पाई। दवा काउंटर पर बैठे लोग मनमर्जी से काउंटर खोल रहे हैं और दवा का वितरण कर रहे हैं। इतना ही नहीं जो दवाये जिला अस्पताल की चिकित्सक द्वारा लिखी जाती हैं वह जिला अस्पताल के दवा काउंटर पर उपलब्ध ही नहीं होती जिसके कारण मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता है।

इसी बीच जिला चिकित्सालय प्रशासन को पता चला कि भाजपा विधायक औचक निरीक्षण कर मरीजों से वार्ता कर सुविधाओं की जानकारी ले रहे हैं तो जिला अस्पताल में भी हड़कंप मच गया। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश तुरंत मौके पर पहुंच गए और अपनी सफाई देने लगे। भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बताया कि दवा काउंटर पर दवाई उपलब्ध नहीं है। मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है सबसे ज्यादा संख्या तो सीनियर सिटीजन की है इनके लिए दवा लेने के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था की जाए। भाजपा विधायक ने बीच-बीच में से दवा काउंटर से कर्मचारियों के गायब होने पर उन्हें वार्निंग दी कि अगर भविष्य में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी के प्रति इमानदारी नहीं दिखाई तो कार्रवाई की जाएगी।

औचक निरीक्षण के दौरान भाजपा विधायकों ने मरीजों के तीमारदारों से भी वार्ता की। उनका कहना था कि जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन की उचित व्यवस्था नहीं है जिससे मरीजों को 1 तारीख मिल जाती है और उस तारीख पर ही अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन के लिए आना पड़ता है जबकि यह ऐसी व्यवस्थाएं हैं कि मरीज को तुरंत करानी होती है। भाजपा योगेंद्र उपाध्याय ने इस समस्या के निस्तारण के लिए भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।

भाजपा विधायक का कहना है कि इस निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां मिली हैं। जिला अस्पताल प्रशासन अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं कर रहा है। इसके लिए उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई है। अगर भविष्य में भी यही कार्यप्रणाली सामने आई तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी।

Related Articles