आगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल से लौटते समय बाइक सवार युवक ने छेड़छाड़ कर दी। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी युवक को पकड़ लिया, मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिग कक्षा 12वीं की छात्रा रोजाना की तरह शनिवार को सुबह अपने स्कूल गई, जहां रास्ते में बाइक सवार युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए जबरदस्ती करने का प्रयास कर छेड़छाड़ की और छात्रा को जमकर परेशान किया। स्कूल पहुंचकर रोती हुई छात्रा ने स्कूल प्रबंधक को घटना के बारे में जानकारी दी। स्कूल प्रबंधक ने छात्रा का हौसला बढ़ाया और कहा किसी से कोई डरने की जरूरत नहीं है।
प्रबंधक द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक को पकड़ने का जाल बिछाया। स्कूल से छुट्टी के बाद छात्रा जैसे ही घर के लिए निकली आरोपी बाइक सवार युवक छात्रा का फिर से पीछा करने लगा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। वहीँ पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर युवक दबोच लिया। छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी बाइक सवार युवक लवकुश पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी बसई अरेला पुलिस के जाल में फंस गया। पुलिस पकड़े हुए आरोपी युवक को थाने लेकर पहुंची। जहां नाबालिग छात्रा के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक लवकुश के खिलाफ धारा 354 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
निडर छात्रा एवं स्कूल प्रबंधक एवं पुलिस की सतर्कता से आरोपी को पकड़ लिया गया। इसी संदर्भ में थाना इंचार्ज बसई अरेला अमरदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।