Home » शिकायत पर ड्रग विभाग की बड़ी कार्यवाई, ज़ब्त की सैंपल की दवाइयां

शिकायत पर ड्रग विभाग की बड़ी कार्यवाई, ज़ब्त की सैंपल की दवाइयां

by admin

आगरा। ड्रग विभाग ने एक बार फिर आगरा के फुब्बारा दवा मार्केट में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। ड्रग विभाग ने दवा मार्केट में सैंपल की दवाएं बेची जाने की शिकायत पर छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। ड्रग विभाग की इस कार्यवाही से पूरे दावा मार्केट में हड़कंप मच गया और इस कार्यवाही को देखते हुए कई दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। कार्यवाही के दौरान ड्रग विभाग ने सैम्पल दवाओं का जखीरा बरामद किया और उसे अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।

शुक्रवार दोपहर को ड्रग विभाग की टीम सैम्पल की दवाएं बेचे जाने की सूचना पर फुब्बारा दवा मार्केट पहुँची थी। इस टीम को देखकर दवा मार्केट में हड़कंप मच गया। विभाग की इस कार्यवाही को देखकर एक दुकानदार दुकान के बाहर ही दवाओं का जखीरा छोड़कर फरार हो गया। टीम ने दुकान के बाहर मिली दवाओं को चेक किया तो उनमें अधिकांश दवाएं सैंपल की निकली जिसे ड्रग विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।

ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा का कहना था कि फुव्वारा दवा मार्केट में लगातार सैंपल की दवाई बेचे जाने की शिकायत सामने आ रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुए विभाग की टीम ने छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया है। टीम को देखकर एक दुकानदार सैंपल की दवाओं से भरा बैग छोड़कर मौके से फरार हो गया जिसे कब्जे में ले लिया है।

ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा का कहना है की मौके पर मिली दवाओं की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में सैंपल दवाई मिलने से यह तो साफ है कि दोबारा दवा मार्केट में सैंपल दवाएं बेची जाने का गोरख धंधा खूब फल-फूल रहा है जिसके ख़िलाफ़ समय-समय पर इस तरह की कार्यवाई होना जरूरी है।

Related Articles

Leave a Comment