Home » टोरंट के विरोध में हुई महापंचायत, सुनवाई न होने पर जिलामुख्याल पर होगा धरना

टोरंट के विरोध में हुई महापंचायत, सुनवाई न होने पर जिलामुख्याल पर होगा धरना

by pawan sharma

आगरा। टोरेंट पावर के अनाप-शनाप बिल से परेशान और पीड़ित लोगों की ओर से कमाल खा स्थित बिलाल मस्जिद के निकट महापंचायत का आयोजन किया गया। टोरंट के विरोध में हुई इस महापंचायत का नेतृत्व पीस पार्टी के नेता राकेश वाल्मीक ने किया। इस महापंचायत में टोरंट से पीड़ित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और महापंचायत के नेतृत्व कर रहे पदाधिकारियों को अपनी अपनी समस्या बताई।

महापंचायत का नेतृत्व कर रहे राकेश बालमीक का कहना था कि 18 दिसंबर को टोरंट के उत्पीड़न के खिलाफ जिला अधिकारी के नाम एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा था लेकिन उस ज्ञापन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की जिसके कारण टोरंट के अधिकारी आज भी लोगों का उत्पीड़न कर रहे है। आम लोग परेशान हैं। टोरंट के विरोध में हुई इस महापंचायत में टोरंट से पीड़ित लोगों के साथ मिलकर यह फैसला लिया गया है कि अगर इस महापंचायत के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं चेते और उन्होंने टोरेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की तो जिला मुख्यालय पर सभी लोग धरना देंगे।

लोगों ने बताया कि टोरेंट पावर के अधिकारी उनके घरों में घुसकर वीडियोग्राफी करते हैं और मना करने पर उनके साथ हाथापाई कर उल्टा पीड़ित के खिलाफ मुकदमा लिखा देते हैं और फिर ऊपर से टोरेंट पावर चोरी का बिल बना देती है। टोरेंट की कार्य प्रणाली से लगातार उनका मानसिक शोषण किया जा रहा है। लोगों ने साफ कर दिया है कि अगर महापंचायत के बाद भी उनके बिल को सही नहीं किया गया और उनका उत्पीड़न नहीं रुका तो वह राकेश बालमीक के साथ जिला अधिकारी मुख्यालय पर धरना देने को मजबूर हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment