Home » माधव ड्रग हाउस को कोर्ट से मिली क्लीन चिट, अफसरों पर लगाए ये आरोप

माधव ड्रग हाउस को कोर्ट से मिली क्लीन चिट, अफसरों पर लगाए ये आरोप

by admin
Madhav Drug House got clean chit from the court, these allegations against the officers

आगरा (16 May 2022 Agra News)। माधव ड्रग हाउस को कोर्ट से मिली क्लीन चिट, ड्रग विभाग के अफसरों पर लगाए ये गंभीर आरोप।

कोर्ट से मिली राहत
कोर्ट से राहत मिलने के बाद माधव ड्रग हाउस फर्म के संचालक नवीन अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनके खिलाफ कार्रवाई करने वाले ड्रग विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि उनकी फर्म को जानबूझकर बदनाम किया गया जिससे उनकी न केवल उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लग गयी बल्कि उनके कारोबार को करोड़ों का नुकसान हो गया। नवीन अरोड़ा ने यह कहते हुए सवाल उठाया कि सच्चाई की जीत तो हो गई लेकिन इस लड़ाई को लड़ने में उन्होंने बहुत कुछ खोया है, उसे वापस कौन दिलाएगा?

जानबूझकर बर्बाद ​कर दिया करियर
कमला नगर स्थित एक होटल में आयोजित की गयी इस प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए माधव ड्रग हाउस संचालक नवीन अरोड़ा ने कहा कि ड्रग विभाग के अधिकारियों ने जानबूझकर उनका व्यापारिक कैरियर बर्बाद करने की कहानी रची। कोल्ड रूम में रखे 122 इंजेक्शन के नग को उबलते हुए दर्शाया गया जब कोर्ट में उनको खोला गया तो संख्या केवल 91 मिली और वह भी आइस पैक के साथ। जब कोर्ट ने ड्रग टीम के अधिकारियों से इस संबंध में सवाल किया तो वह कोई जवाब न दे सके। सुनवाई के दौरान ड्रग विभाग की टीम ने कोर्ट से इसके लिए माफी भी मांगी।

जांच में सब फर्जी निकला
नवीन अरोड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि कार्यवाही के दौरान कंप्यूटर से डाटा मिलान के लिए ड्रग विभाग की टीम ने हैकर का सहारा लिया। कंप्यूटर का विवरण निकालकर जानबूझकर यह दिखाया कि उन्होंने जीएसटी की नियमावली का पालन नहीं किया जबकि जांच में यह सब फर्जी निकला।

वकील ने कहा, सभी आरोप बेबुनियाद निकले
इस मामले में नवीन अरोड़ा पक्ष की तरफ से कोर्ट में सुनवाई करने वाले वकील राहुल राठौर ने बताया कि जिस तरह से इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया और अधिकारियों द्वारा जानबूझकर हमें फंसाने के लिए जो आरोप लगाए गए थे वे सभी बेबुनियाद निकले।

यह था मामला
बताते चलें कि थाना कोतवाली के सामने गोगिया मार्केट में माधव ड्रग हाउस के नाम से फर्म संचालक है। दवाइयों में गड़बड़ी और जीएसटी में घोटाले का आरोप लगाते हुए 17 जुलाई 2021 को ड्रग विभाग की टीम द्वारा छापामारी की गई थी। इस मामले में काफी लंबे समय तक चाहत चली थी। फर्म पर नए-नए आरोप लगाए जा रहे थे।

ये रहे मौजूद
प्रेस वार्ता में आगरा फार्मा एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश, महामंत्री महेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल के साथ ही माधव ड्रग हाउस के अधिवक्ता राहुल राठौर, अधिवक्ता बलवीर राठौर, अधिवक्ता गोविंद अरोड़ा, मनीष अरोड़ा, भव्य अरोड़ा शामिल रहे।

Related Articles