Home » सिर्फ़ 1 मिनट में मौत को गले लगाने वाली मशीन को मिली मंजूरी

सिर्फ़ 1 मिनट में मौत को गले लगाने वाली मशीन को मिली मंजूरी

by admin
Machine to embrace death in just 1 minute got approval

दुनिया में एक ऐसा देश भी है जिसने बिना दर्द के आत्महत्या करने वाली एक मशीन बनाई है। यह बात चौंकाने वाली जरूर है, लेकिन सत्य है। हम बात कर रहे हैं स्विटजरलैंड की, जहां सरकार ने ताबूत के आकार की एक मशीन को कानूनी मंजूरी दे दी है। इस मशीन की मदद से लोग मात्र 1 मिनट में बिना दर्द के शांतिपूर्ण तरीके से मौत को गले लगा सकेंगे। इस मशीन को बनाने वाली कंपनी ने यह जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि मशीन के अंदर ऑक्‍सीजन का स्‍तर बहुत कम हो जाता है जिससे इंसान की हायपोक्सिया और हाइपोकैनिया से मौत हो जाती है। इस मशीन को अंदर बैठकर भी संचालित किया जा सकता है। यह मशीन ऐसे मरीजों के लिए मददगार है जो बीमारी के कारण बोल नहीं पाते हैं या हिल नहीं पाते हैं। इस मशीन को यूजर को अपनी पसंदीदा जगह पर ले जाना होगा। इसके बाद मशीन का नष्‍ट होने योग्‍य कैप्‍सूल अलग हो जाता है ताकि उसे ताबूत की तरह से इस्‍तेमाल किया जा सके। बताया जा रहा है कि आत्‍महत्‍या की मशीन बनाने का विचार गैर लाभकारी संस्‍था एक्जिट इंटरनैशनल के निदेशक और ‘डॉक्‍टर डेथ’ कहे जाने वाले डॉक्‍टर फिलीप निटस्‍चके ने दिया है।

मदद के साथ आत्महत्या कानूनी अधिकार

स्विटजरलैंड में मदद के साथ आत्‍महत्‍या करना कानूनी माना जाता है और पिछले साल 1300 लोगों ने इस सेवा का इस्‍तेमाल आत्‍महत्‍या करने के लिए किया। डॉक्‍टर डेथ ने कहा कि अगर कोई अप्रत्‍याशित कठिनाई नहीं हुई तो हम अगले साल तक सार्को मशीन को देश में मुहैया करा देंगे। यह अब तक बेहद महंगा प्रॉजेक्‍ट है लेकिन हमें भरोसा है कि हम अब इसे क्रिन्‍यान्वित करने के बेहद करीब हैं।

रिपोर्ट – आकांक्षा गुप्ता

Related Articles