
आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र की पथौली स्थित शहीद हरेंद्र सिंह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने को लेकर कुछ लोगों का विवाद पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों से हो गया उसके बाद दोनों तरफ से मारपीट हुई मारपीट की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
दरअसल पूरी घटना कल देर शाम की है। थाना शाहगंज के पथौली पर शहीद हरेंद्र सिंह पेट्रोल पंप पर कुछ लड़के बाइको पर पेट्रोल डलवाने आये थे और उनका विवाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों से हो गया। विवाद के बाद दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
इस पूरी घटना पर पेट्रोल पंप संचालिका लक्ष्मी सिंह का कहना है कि कुछ दबंग लोगों द्वारा उनके कर्मचारी के साथ मारपीट की और पेट्रोल पंप पर कर्मचारी के पास जो रुपयों से भरा बैग था उसे भी वो लूटकर ले गए। पुलिस इस पूरे मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है की क्या पूरा मामला है और किस वजह से झगड़ा हुआ।
बाईट- लक्ष्मी सिंह, पेट्रोल पंप मालकिन
Be the first to comment