Home » एक पेड़ पर एक ही फंदे पर झूला मिला प्रेमी युगल, देखने वालों के उड़े होश

एक पेड़ पर एक ही फंदे पर झूला मिला प्रेमी युगल, देखने वालों के उड़े होश

by pawan sharma

फिरोजाबाद। प्रेम विवाह को लेकर परिवार के लोगों ने बीच में दीवारें खड़ी कर दी तो मरने का फैसला ले लिया। प्रेमी जोड़े ने इतना बड़ा कदम उठा लिया और एक पेड़ पर एक ही दुपट्टे से लटक कर एक ही फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली। जिसने भी यह देखा उसके होश उड़ गए। आनन फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और लोगों से पूछताछ के बाद दोनों के शवों को उतारकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।

घटना अकलपुर के समीप गांव आलमपुर कनेटा नगला खांदा की है जहां एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत देखने को मिला। सुबह अपने-अपने घर से निकले प्रेमी-प्रेमिका ने गांव में ही एक पेड़ पर फांसी से लटककर मौत को गले लगा लिया।

थाना बसई मोहम्मदपुर के आलमपुर कनैटा निवासी ललिता उर्फ लता (18) पुत्री राजवीर सिंह लोधी का प्रेम प्रसंग गांव के ही अनिल कुमार (20) पुत्र राजवीर सिंह लोधी से चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। परिजनों द्वारा उनके प्रेम संबंधों की भनक लगने के बाद मिलने पर बंदिशें लगा दी थीं। प्रेमी युवक दिल्ली में हलवाई का काम करता था। 16 अगस्त को गांव में प्रभात फेरी निकाली गई थी। इसे देखने के निकली युवती अचानक गांव से गायब हो गई और सीधे दिल्ली में अपने प्रेमी के पास पहुंच गई। 17 अगस्त को युवती ने फोन कर परिजनों को सारी बात बताई और प्रेमी संग शादी करने की बात कही जिसके बाद दोनों ने 18 अगस्त को गांव आने की बात कही थी।

सोमवार 19 अगस्त को मटसेना के गांव आकलपुर में दोनों के शव एक पेड़ से लटके मिले। गांव के लोगों ने जब इन्हें लटके हुए देखा तो पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने पहुंचकर तलाशी ली तो उनके पास से मिले परिचय पत्रों के आधार पर दोनों की शिनाख्त हुई। इसके बाद बसई मोहम्मदपुर पुलिस की मदद से दोनों के परिजनों को सूचना दी तो वे भागकर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भिजवाया है।

लोगों का कहना था कि ये प्रेम प्रसंग का मामला है। लता और उसका प्रेमी अनिल दोनों बेइंतहा एक दूसरे से मोहब्बत करते थे। लता की शादी कहीं और तय हो गई थी, लेकिन वो अनिल को छोड़ना नहीं चाहती थी, इसलिए उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया और जान दे दी। बनवारी ग्रामीण ने बताया कि इस घटना के बारे में गांवावलों का सुबह पता चला है। पेड़ पर फंदा लगा हुआ था और दोनों लटके हुए थे।

एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि घटना अकलपुर गांव की है, जहां एक बेरी का बाग है। जहां दो शव मिले हैं। दोनों एक पेड़ से लटके हुए थे। दोनों लड़का-लड़की पास के ही गांव के हैं। इनका आपस में प्रेम प्रसंग था। इस संबंध में सारी पड़ताल की जा रही है, जो भी इसमें चीजें समाने आएंगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी। पहली नजर में ये मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद सारी चीजें साफ हो जाएंगी। पुलिस इस तथ्य पर भी काम कर रही है कि दोनों को 18 अगस्त को गांव वापस आना था अचानक दोनों के शव पेड़ से लटकने पर मामला आनर किलिंग से भी जुड़ गया है जिसको लेकर भी जांच की जाएंगी।

Related Articles

Leave a Comment